About CID Full Form: अखबारों और न्यूज़ चैनल से कई बार आपराधिक मामलों को सुलझाने के लिए CID का नाम सुनने और पढ़ने को मिलता है। टीवी में भी सी.आई.डी का कार्यक्रम बड़ा ही लोकप्रिय हैं यहाँ से भी कई लोगों ने CID का जिक्र सुना होगा। सीआईडी देखने के बाद कई लोग सी.आई.डी बनने का सपना अपनी आँखों में संजो लेते हैं परन्तु सीआईडी है क्या, CID full form क्या होता है, कैसे बनते हैं ऐसे ही जानकारी होना जरुरी है।
यदि आप भी CID से सम्बंधित ऐसे ही सवालों की तलाश में हैं तो आज का लेख आपके लिए महत्पूर्ण हैं क्यूंकि आज की पोस्ट में हम आपसे CID के विषय में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
सी.आई.डी का पूर्ण प्रपत्र | CID Full Form
सीआईडी की Short form किसी भी व्यक्ति से आसानी से पूछ सकते हैं लेकिन अधिकतर लोगों को CID का पूर्ण प्रपत्र नहीं पता होता है। इसलिए आपको बता दें कि CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department होता है।
CID Full Form = Crime Investigation Department
हिंदी में CID का मतलब | CID Full Form in Hindi
दोस्तों CID का अंग्रेजी में फुल फॉर्म जानने के बाद इसका हिंदी में पूर्ण प्रपत्र जानना भी जरुरी है। तो बता दें CID का हिंदी में पूरा नाम अपराध जांच विभाग होता है।
CID Full Form in Hindi = अपराध जांच विभाग
सी.आई.डी क्या है | What is CID
सीआईडी भारत की राज्य पुलिस सेवाओं की एक महत्पूर्ण शाखा है जो उच्चस्तरीय आपराधिक मामलों की जाँच पड़ताल खुफिया तरीके से करती है इसलिए CID को जासूस के नाम से भी जाना जाता है। इस विशिष्ट शाखा की स्थापना 1902 में ब्रिटिश सरकार ने पुलिस आयोग की मांग पर की थी।
सी.आई.डी द्वारा केवल भारत के विभिन्न राज्यों में घटित घटनाओं की ही जाँच की जाती है इसलिए CID को राज्य सरकार द्वारा ही Case सौंपे जाते हैं। लेकिन कुछ मामलों में हाई कोर्ट भी सीआईडी को केस दे देता है। अतः स्पष्ट है कि CID राज्य सरकार के अधीन होती है एवं इस शाखा का नेतृत्व मुख्य रूप से एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) द्वारा किया जाता है।
सी.आई.डी में आवेदन करने के लिए योग्यता | Eligiblity Process for CID
CID में कई पदों के लिए आवेदन किया जाता है इसलिए पोस्ट के मुताबिक आवेदन करने की योग्यता अलग-अलग होती है।
- सीआईडी की किसी भी पोस्ट का आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- CID में Sub Inspector अथवा उच्च अधिकारी का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
- सीआईडी में कांस्टेबल का आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता 12वीं या 10वीं होना चाहिए।
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की उम्र 20 – 27 वर्ष होना चाहिए जबकि OBC, ST, SC वर्ग के लिए उम्र में छूट प्रदान की गई है।
सी.आई.डी का परीक्षा पैटर्न | Exam Pattern of CID
CID की परीक्षा कठिन एवं महत्पूर्ण होती है इसलिए इस Exam को Crack करने के लिए इसकी परीक्षा पैटर्न को जानना जरुरी है। दोस्तों सी.आई.डी की परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरणों में आयोजित की जाती है जो इस प्रकार से हैं –
- परीक्षा का पहला चरण – लिखित परीक्षा (Written Exam)
- परीक्षा का दूसरा चरण – शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
- परीक्षा का तीसरा और अंतिम चरण – व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview)
चलिए आपको तीनों ही चरणों के बारे में थोड़ा और विस्तार से बताते हैं।
1. CID परीक्षा का पहला चरण
CID परीक्षा के प्रथम पेपर में सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, अंग्रेजी ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य इंटेलीजेंस से जुड़े 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनको हल करने का समय 2 घंटे का होता है। लेकिन एक प्रश्न का गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिए लिए जाते हैं।
2. CID परीक्षा का दूसरा चरण
CID परीक्षा के दूसरे पेपर में मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा व समझ से जुड़े हुए 400 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनको हल करने का समय 4 घंटे का होता है। लेकिन एक प्रश्न का गलत जवाब देने पर 0.50 अंक अंक काट लिए जाते हैं।
3. CID परीक्षा का तीसरा चरण
CID परीक्षा का तीसरा और अंतिम चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) 100 अंक का होता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको CID परीक्षा का पहला और दूसरा पेपर पास करना अनिवार्य है। साक्षात्कार को उत्तीर्ण करने के बाद आप CID की पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।
नोट – सामान्य वर्ग के उम्मीदवार CID में भर्ती होने के लिए अधिकतम चार साल तक प्रयास कर सकते हैं जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार सात बार प्रयास कर सकते हैं। लेकिन SC/ ST उम्मीदवारों के लिए किसी भी तरह की समय सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है।
सी.आई.डी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पद | Various Post Under CID
CID की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपका चयन मेरिट के आधार पर रिक्त पदों की नौकरी पर किया जाता है। सी.आई.डी में आप इन सभी रैंक के पुलिस अधिकारीयों को देख सकते हैं –
- Superintendent Of Police (SP)
- Inspector General Of Police (IG)
- Additional Director General Of Police (ADG)
- Deputy Superintendent Of Police (DSP)
- Inspector
- Deputy Inspector General (DIG)
- Constable
- Sub Inspector
सी.आई.डी की विभिन्न शाखाएँ | Various Branches of CID
दोस्तों जैसा कि आपको ऊपर बताया CID पुलिस की एक विशेष शाखा है लेकिन बता दें इसकी भी कई शाखएँ होती है जिनको हम इस प्रकार के नामों से जानते हैं –
- Anti Narcotics Cell
- Missing Person Cell
- CB-CID
- Finger Print Bureau
- Anti-Human Trafficking & Missing Persons सेल
- Dog Squad
- Human Rights Department
- Bank Frauds
विभिन्न क्षेत्रों में सी.आई.डी के फुल फॉर्म | CID Full form in various sectors
पुलिस विभाग में आपने CID समझ लिया कि क्या होता है पर ध्यान दीजिए की सिर्फ पुलिस विभाग ही नहीं सी.आई.डी शब्द और भी कई क्षेत्रों में इस्तेमाल होता हैं और उन क्षेत्रों में इसका मतलब बदल जाता है। तो चलिए अब आपको CID के कुछ और फुल फॉर्म बताते हैं।
1. दूरसंचार में सी.आई.डी का फुल फॉर्म | What is CID in Telecom
दूरसंचार के क्षेत्र में सीआईडी एक अक्सर सुना जाने वाला शब्द है। बता दें कि यहाँ इसका मीनिंग सेल आइडेंटिफिकेशन नंबर है।
CID = Cell Identification Number
2. कंप्यूटर में सी.आई.डी का फुल फॉर्म | What is CID Full Form in Computer
कंप्यूटर में विशेषकर कि हार्डवेयर की जब बात हो रही हो तो CID का मतलब कंप्यूटर इंटीग्रेटेड डिजाईन होता है।
CID = Computer Integrated Design
3 चिकित्सा में सी.आई.डी का फुल फॉर्म | What is the Full Form of CID in Medical
चिकित्सा के क्षेत्र में कई अनजाने शब्द सुनने को मिलते हैं इन्ही में से एक है सी.आई.डी। बता दें यहाँ इसका फुल फॉर्म क्लीनिकल इन्फेक्शस डिसीज होता है।
CID = Clinical Infectious Diseases
4. सेना में सी.आई.डी का फुल फॉर्म | What is CID in Military
मिलिट्री में कई विभाग और सेना की टुकड़ियां होती हैं। यहाँ भी Cid देखने को मिलता है और इसका मतलब काउंटर इंटेलिजेंस डिवीज़न होता है।
CID = Counter Intelligence Division
5. मीडिया में सी.आई.डी का फुल फॉर्म | What is CID Full Form in Media
न्यूज़ चैनल यानी कि मीडिया क्षेत्र में सी.आई.डी कहीं लिखा दिखे तो तुरंत समझ जाना सिनेमेटिक इनटुईटिव डाईनामिक्स है।
CID = Cinematic Intuitive Dynamix
6. डेटाबेस में सी.आई.डी का फुल फॉर्म | What is Full Form of CID in Database
डेटाबेस एक जटिल विषय है और यहाँ कई अनजाने शब्द सुनने को मिलते हैं। CID का मतलब यहाँ सेंट्रल इंटरनेट डेटाबेस होता है।
CID = Central Internet Database
7. उद्योग में सी.आई.डी का फुल फॉर्म | What is CID in Industry
अगर आप उद्योग करते हैं तो आपको यहाँ CID का मतलब पता होना चाहिए बता दें इसका पूर्ण प्रपत्र कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज डिवीज़न होता है।
CID = Construction Industries Division
8. नेटवर्किंग में सी.आई.डी का फुल फॉर्म | What is CID Full Form in Networking
नेटवर्किंग की पढ़ाई कर रहे हैं तो सी.आई.डी भी पढ़ने को मिल सकता है। इस विषय में इसका तात्पर्य क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाईन से है।
CID = Cloud Infrastructure Design
तो दोस्तों ये थी CID Full Form के बारे में विस्तृत जानकारी। हम आशा करते हैं की आप Cid के full form से भलीभांति परिचित हो गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।
हमसे जुड़े रहने के लिए नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।