पुलिस विभाग में कई महत्पूर्ण पद होते हैं। ऐसे में आपने कभी न कभी डी.आई.जी (DIG) का नाम अवश्य सुना होगा, आप सोच रहे होंगे की Dig आखिर क्या होता है, DIG full form क्या है वगैरा-वगैरा। ज्यादातर लोग जो पुलिस लाइन में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें भी डी.आई.जी पद बड़ा लुभाता है परन्तु इसके विषय में ज्यादा जानकारी नहीं होती। तो इसी समस्या को हल करते हुए आज हम इस पोस्ट में आपको डीआईजी से जुड़ी समस्त जानकारी देने वाले हैं।
डी.आई.जी का पूर्ण प्रपत्र | DIG Full Form
DIG शब्द एक शार्ट फॉर्म है जिसके कई मतलब निकाले जा सकते हैं। वैसे अधिकतर यह शब्द पुलिस लाइन में ही इस्तेमाल होता है। डी.आई.जी का फुल फॉर्म Deputy Inspector General of Police है। आज कल जहाँ लोगों को ज्यादातर चीजें छोटी करके बोलना ही रास आता है इसलिए लोग इसे Dig कहना ही पसंद करते हैं।
DIG Full Form = Deputy Inspector General of Police
हिंदी में DIG का मतलब | DIG Full Form in Hindi
जिस प्रकार अंग्रेजी में डीआईजी (DIG) के पूर्ण नाम की जानकारी होना चाहिए उसी प्रकार हिंदी में भी डीआईजी (DIG) का पूर्ण अर्थ पता होना चाहिए। इसलिए आपको बता दें कि हिंदी में डीआईजी (DIG) का मतलब पुलिस उपमहानिरीक्षक होता है।
DIG Full Form in Hindi = पुलिस उपमहानिरीक्षक
डी.आई.जी क्या होता है | What is DIG
डीआईजी (DIG) पुलिस सेवा में एक वरिष्ठ पद होता है जिसे कई सालों के अनुभव (experience), उपलब्धि और अच्छे प्रदर्शन के बाद प्राप्त किया जा सकता है। बता दें की किसी भी परीक्षा के बाद Dig के पद पर सीधे नियुक्ति नहीं की जाती बल्कि इस पद को कई बार पदोन्नति के बाद ही पाया जा सकता है।
इस पद के बारे में और अधिक जानने के लिए ऐसे समझिए। दरअसल प्रशासनिक दृस्टि के अनुरूप प्रत्येक राज्य को मंडलों में विभाजित किया जाता है जिसको हम सभी रेंज के नाम से जानते हैं एवं प्रत्येक पुलिस रेंज अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक (IG) व संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint Commissioner of Police) के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है। अतः डीआईजी (DIG) यानि उपमहानिरीक्षक वह पद है जो पुलिस महानिरीक्षक (IG) और संयुक्त पुलिस आयुक्त के प्रति जवाबदेह होता है।
आपको बता दें कि डी.आई.जी वह आईपीएस अफसर होता है जिसकी वर्दी पर लगे बैच पर अशोक चिन्ह, तीन स्टार होते हैं और साथ ही आईपीएस लिखा होता है। यह रैंक भारत सेना में लगभग ब्रिगेडियर रैंक के समान होती है एवं डीआईजी (DIG) को भारत सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी के सामान दर्जा प्राप्त होता है।
डी.आई.जी कैसे बने | How to become DIG
जैसा कि हमने ऊपर बताया ऐसी कोई भी परीक्षा या सीधी तौर पर DIG पद के लिए नियुक्ति नहीं की जाती है। इस पद को प्रमोशन के बाद ही प्राप्त किया जा सकता है। तो बता दें कि आप UPSC की परीक्षा पास करके ASP (Assistant Superintendent of Police) बन सकते हैं। जिसके बाद आपको DIG बनने के लिए तीन प्रमोशन चाहिए होंगे। पहले प्रमोशन पर आपको SP (Superintendent of Police) बना दिया जाएगा, दूसरे पर SSP यानी कि Senior Police Superintendent और फिर तीसरे प्रमोशन के बाद आप बतौर डी.आई.जी (Deputy Inspector General of Police) बना दिए जाएंगे।
तो यदि आप डीआईजी (DIG) बनाना कहते हैं तो आपको इसके लिए पहले IPS अफसर बनना होगा जिसके लिए आप UPSC और State PSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं का चयन कर सकते हैं। UPSC परीक्षा में राष्ट्रिय स्तर (National Level) के प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि PSC परीक्षा में राज्य स्तरीय (State Level) के प्रश्न पूछे जाते हैं। हालाँकि UPSC और State PSC का परीक्षा पैटर्न काफी कुछ एक सामान होता है।
परीक्षा में आवेदन करने के लिए योग्यता | Eligiblity Process for UPSC/PSC Exams
दोस्तों यदि आप UPSC या PSC में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताई जा रही योग्यताएं होना चाहिए तभी आप इन परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार के लिए आयु सीमा विभिन्न राज्यों की PSC एग्जाम के आधार पर अलग-अलग तय की गई है। UPSC की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है, ओबीसी की अधिकतम आयु 35 वर्ष एवं SC और ST की अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है। परन्तु State Psc एग्जाम जैसे कि मध्य प्रदेश PSC की बात करें तो यहाँ सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है एवं SC/ST के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
डी.आई.जी की परीक्षा का स्वरुप | Exam pattern of DIG
डीआईजी बनने के लिए आपको UPSC या State PSC द्वारा आयोजित परीक्षा में से किसी एक परीक्षा को पास करना होता है। आपको बता दें कि DIG की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें पहले चरण में प्रीलिम्स (Prelims), दूसरे चरण में मैन्स (Mains) और तीसरे चरण में साक्षात्कार (Interview) देना होता है। तीनों चरणों को पास करने के पश्चात् फिजिकल टेस्ट होता है।
इसके अतिरिक्त आपको इन परीक्षाओं में सीमित प्रयास करने का ही मौका मिलता है। जैसे कि UPSC की परीक्षा में सामान्य वर्ग वाले 6 Attempts तक कर सकते हैं जबकि ओबीसी के उम्मीदवार 9 Attempts और SC/ST के उम्मीदवार 37 वर्ष की आयु तक असीमित प्रयास कर सकते हैं।
डी.आई.जी के कार्य | Works of DIG
- डीआईजी पुलिस अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश पारित करता है।
- DIG द्वारा अपने क्षेत्र में शांति और अनुशासन बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।
- डी.आई.जी समस्त पुलिस अफसर द्वारा किये गए कार्यों की जानकरी पुलिस महानिरीक्षक (IG) को प्रदान करता है।
डी.आई.जी का वेतन कितना है | Salary of DIG
डीआईजी भारतीय पुलिस विभाग में एक सम्मान जनक पद होता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि DIG की प्रतिमाह सैलरी कितनी होती है तो दोस्तों आपको बता दें कि DIG का प्रतिमाह वेतन 80,000 रूपए तक होता था जो की अब सातवां वेतनमान लगने के बाद Rs 1 लाख 30 हजार के आसपास देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त सरकार की तरफ से गाड़ी, ड्राइवर, आवास जैसी कई सुविधाएँ DIG को अलग से दी जाती हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में डी.आई.जी के फुल फॉर्म | DIG Full form in various sectors
पुलिस विभाग में डी.आई.जी का पूर्ण प्रपत्र तो आपने जान लिया पर अन्य सेक्टर में DIG के कुछ और भी मतलब होते हैं। इन्हें जानना भी महत्पूर्ण है जिससे आप बात का सही मतलब जान पाएं। तो चलिए दूसरी फील्ड में भी आपको Dig के फुल फॉर्म बता देते हैं।
1. अंतरिक्ष विज्ञान में डी.आई.जी का फुल फॉर्म | What is DIG in Space Science
अंतरिक्ष विज्ञान के सम्बन्ध में चर्चा करते वक्त वैज्ञानिक डीआईजी यानी कि ड्वार्फ इर्रेगुलर गैलेक्सी को बोलते हैं।
DIG = Dwarf Irregular Galaxy
2. ऑटोमोबाइल में डी.आई.जी का फुल फॉर्म | What is DIG Full Form in Automobile
ऑटोमोबाइल सेक्टर में ईंधन (Fuel) की बात हो रही हो तो डीआईजी का फुल फॉर्म डायरेक्ट इंजेक्शन गैसोलीन होता है।
DIG = Direct Injection Gasoline
3 गेमिंग में डी.आई.जी का फुल फॉर्म | What is the Full Form of DIG in Gaming
ऑनलाइन गेमिंग में कई शार्ट टर्म इस्तेमाल किये जाते हैं इन्ही में से एक है Dig जिसका मतलब डेजर्ट आइलैंड गेमर्स है।
DIG = Desert Island Gamers
4. बागवानी में डी.आई.जी का फुल फॉर्म | What is DIG in Gardening
अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया प्रांत में डी.आई.जी का फुल फॉर्म डेल्टा इनफॉर्मल गार्डनर्स होता है।
DIG = Delta Informal Gardeners
5. तकनीकी क्षेत्र में डी.आई.जी का फुल फॉर्म | What is DIG Full Form in Technology
तकनीक से जुड़ी चर्चा चल रही हो विशेषकर सॉफ्टवेयर कोडिंग की तो Dig का पूर्ण प्रपत्र डेवेलपर्स इंटरफ़ेस गाइड समझें।
DIG = Developers Interface Guide
6. एनीमेशन में डी.आई.जी का फुल फॉर्म | What is Full Form of DIG in Animation
एनीमेशन या 3d टेक्नोलॉजी का जिक्र हो रहा हो तो डी.आई.जी का मतलब डिजिटल इमेजिंग ग्रुप से है।
DIG = Digital Imaging Group
7. आपदा प्रबंधन में डी.आई.जी का फुल फॉर्म | What is DIG in Disaster Management
अगर आपदा प्रबंधन की बात हो रही है और डीआईजी सुनने में आया है तो इसका पूर्ण प्रपत्र डिजास्टर इनफार्मेशन गेटवे है।
DIG = Disaster Information Gateway
8. सॉफ्टवेयर कोडिंग में डी.आई.जी का फुल फॉर्म | What is DIG Full Form in Software Coding
सॉफ्टवेयर कोडिंग जैसी की linux सॉफ्टवेयर में DIG एक प्रचलित टर्म है जिसका मतलब डोमेन इनफार्मेशन ग्रोपर है।
DIG = Domain Information Groper
तो दोस्तों ये थी DIG Full Form के बारे में विस्तृत जानकारी। हम आशा करते हैं की आप Dig के full form से भलीभांति परिचित हो गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।
हमसे जुड़े रहने के लिए सबसे नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें जिससे कि आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।