Saturday, December 21, 2024
More

    सिलाई सीखना है तो इस तरीके से करें शुरुआत

    अगर आप सिलाई सीखने को आतुर हैं तो आज हम बताएंगे कि Silai kaise sikhe और इससे जुड़ी और भी बहुत सी जानकारी।

    आपने कभी न कभी घर में अपनी माँ को यह कहते जरूर सुना होगा कि सिलाई आना जरुरी है। प्राचीन काल में तो महिलाओं के लिए सिलाई आना आवश्यक होता ही था क्योंकि सिलाई को उस समय गृहस्थ जीवन का हिस्सा माना जाता था। इसलिए पहले के समय के काफी लोग सिलाई बुनाई जानते थे परन्तु आज कम ही लोगों को यह आता है।

    अब जब एकदम से घर में सिलाई की जरुरत होती है और सिलाई करने वाला कोई नहीं मिलता तब एहसास होता है कि हमें सिलाई आनी चाहिए। यदि आपको भी सिलाई नहीं आती है एवं आप सिलाई सीखना चाहते हैं तो आज का लेख आपके लिए ही है क्योंकि आज के लेख में हम आपको सिलाई सीखने से जुड़ी तमाम जानकारी बताने वाले हैं।

     

    सिलाई क्या है | Silai Kya Hai

    सिलाई एक कौशल व कला है जिसको सुई धागे की सहायता से किसी भी कपड़े, बार्क, चमड़ा, या किसी भी लचीली वस्तु में बांधकर सम्पन्न किया जाता है।

    आज के समय सिलाई एक व्यवसाय बन गया है जिससे घर बैठे व कम लागत पर आप अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सिलाई एक ऐसा व्यवसाय है जिसको आप किसी भी स्थान पर कर सकते हैं। बता दें कि आज के समय केवल महिलायें ही नहीं बल्कि पुरुष भी सिलाई के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

     

    सिलाई कितने प्रकार की होती है | Types of Seewing

    सिलाई सीखने से पहले आपको यह ज्ञान होना चाहिए कि सिलाई कितने प्रकार की होती है। यदि आप इस बारे में नहीं जानते है तो आपको बता दें कि मुख्य रूप से सिलाई तीन प्रकार की होती है।

    1. इकहरा श्रृंखला सिलाई
    2. दुहरा श्रृंखला सिलाई
    3. दुहरी बखिया सिलाई

     

    सिलाई सीखने के लिए आवश्यक साधन

    दोस्तों सिलाई करने के लिए आपको कुछ आवश्यक साधनों की आवश्यक होती है जिनके द्वारा ही आप सही तरीके से सिलाई कर सकते हैं। आपको बता दें सिलाई करने के लिए आपको इस प्रकर के साधनों की आवश्यकता पड़ेगी।

    • सुई
    • धागा
    • इंची टेप
    • कैंची
    • चौक
    • सिलाई मशीन
    • कपड़ा

     

    सिलाई करने के लिए सुई का चयन

    सिलाई करने के लिए आपको सबसे पहले सुई का चयन करना होगा। दरअसल अलग-अलग प्रकार की सिलाई करने के लिए बाजार में कई प्रकार की नंबर के आधार पर छोटी बड़ी सुई मिलती हैं जिसमें से आपको अपनी सिलाई के मुताबिक सुई का चयन करना होता है।

    आपको बता दें कि नंबरों के अतरिक्त सुईयां मोटी व पतली भी मिलती हैं अतः यदि आप मोटे कपड़े पर सिलाई करते हैं तो आप मोटी सुई का इस्तेमाल करेंगे एवं यदि आप पतले कपड़े पर सिलाई करते हैं तो पतली सुई का इस्तेमाल करेंगें।

     

    सिलाई करने के धागे का चयन

    सिलाई करने से पहले आपको सही धागे का चयन करना जरुरी है। यदि आपका कपड़ा सफेद रंग का है एवं आप उस पर काला रंग के धागे से सिलाई करते हैं तो आपकी सिलाई बेहद बेकार दिखेगी। इसलिए सिलाई करने के लिए कपड़े के रंग के ही धागे का चयन करना चाहिए।

     

    सिलाई करने के लिए कैंची का चयन

    सिलाई करने के लिए ना तो अधिक बड़ी कैंची का इस्तेमाल होना चाहिए और ना ही अधिक छोटी कैंची का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके आलावा आपको कैंची की धार का भी ध्यान रखना है। इसलिए आपको बता दें कि कैंची की धार तेज होना चाहिए।

     

    सिलाई कैसे सीखें | Silai Kaise Sikhe

    silai sikhne ke tarike

    दोस्तों यदि आप सिलाई सीखना चाहते हैं तो आप सिलाई सीखने की शुरुआत इस प्रकार से कर सकते हैं।

     

    1. काज बटन करना

    दोस्तों किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे पहले उसकी बेसिक चीजों का ज्ञान होना चाहिए। इसलिए सिलाई सीखने के लिए आपको काज करना व बटन लगाना सीखना होगा। बता दें कि काज करने के लिए आपको कपड़े पर कट करके उसको धागे और सुई की मदद से दोनों तरफ सिलना होता है एवं बटन को कपड़े पर रखकर बटन में मौजूद गड्डों में से सुई को डालकर सिलाई करनी होती है।

     

    2. रफू करना

    रफू करना भी शुरूआती सिलाई के अंतर्गत आता है। बता दें कि किसी फटे हुए कपड़े या जले हुए कपड़े पर रफू की जाती है। रफू करने के लिए सीधे कपड़े में सीधी सिलाई की जाती है एवं तिरछे कपड़े में रिची सिलाई की जाती है। लेकिन ध्यान दें कि कपड़े पर रफू करने के लिए आपको कपड़े के रंग के धागे का ही उपयोग करना है।

     

    3. कपड़े को काटना सीखें

    दोस्तों सही सिलाई आप तभी कर सकते हैं जब आपका कपड़ा सही प्रकार से कटा हुआ हो। इसलिए सिलाई करने से पहले कपड़ा कटना सीखें। बता दें कपड़ा काटने का उचित अभ्यास आप कागज की मदद से कर सकते हैं। कागज पर कटिंग करने से आपका कपड़ा तो ख़राब होने से बचेगा ही साथ ही आपका अभ्यास भी बेहतरीन तरीके से होगा।

     

    4. छोटे-छोटे कपड़े सिलना सीखें

    सिलाई सीखने के लिए यदि आप शुरुआत में ही ब्लॉउस, शूट, शर्ट या लहंगा सिलने का प्रयास करेंगे तो आपका सिलाई के प्रति मनोबल कम हो जायेगा। दरअसल यदि शुरआत में ही ब्लॉउस, शूट सिलने का प्रयास किया जाता है तो वह ठीक तरह से सीले नहीं होते हैं जिसकी वजह से सिलाई करने वाले व्यक्ति को लगता है की वह सिलाई नहीं कर पायेगा।

    तो इसलिए सिलाई को सही प्रकार से सीखने के लिए सबसे पहले आप छोटे-छोटे कपड़ो को सिलना सीखें। छोटे कपड़ों में आप अंडरवियर, तकिये की खोली, गुड्डे-गुड्डियों के कपड़े आदि सिल सकते हैं।

     

    5. मशीन की बारीकियों को सीखें

    दोस्तों सिलाई करने के लिए आपको मशीन की बारीकियों का तो ज्ञान होना ही चाहिए। इसके आलावा सबसे पहले आपको मशीन में धागा भरना, मशीन की सुई लगाना व मशीन की सुई में धागा डालना आना चाहिए।

     

    6. इस प्रकार से सिलाई कपड़ा काटे

    यदि आप सिलाई करने के लिए कपड़ा काट रहे हैं तो कपड़े पर एक बार प्रेस कर लें। बता दें कपड़े पर प्रेस करने से कपड़े पर मौजूद सिलवटें मिट जाती हैं एवं कपड़ा कड़क हो जाता है जिसकी वजह से कपड़ा आसानी से सही तरह से कट जाता है। इसके आलावा यदि आपको सही तरह से कपड़ा का नाप लेकर कपड़ा काटना नहीं आता है तो आप जैसा कपड़ा सिलना चाहते हैं उस कपड़े को सिलाई वाले कपड़े पर रख कर काट सकते हैं।

     

    सिलाई कहाँ से सीखें | Silai Kaise Sikhe Jati Hai

    1. सिलाई में योग्यता हासिल करने के लिए आपको सिलाई सेंटर पर जाकर सीखनी चाहिए।

    2. दोस्तों हम सभी जानते हैं कि अभ्यास किये बगैर किसी भी चीज को नहीं सीखा जा सकता है। इसलिए सिलाई का उचित अभ्यास करने के लिए आप बूटिक शॉप ज्वाइन कर सकते हैं।

    3. यदि आप घर पर ही सिलाई सीखना चाहते हैं तो आपके लिए सोशल मीडिया सबसे बेहतरीन विकल्प है। आसान तरीके से सिलाई सीखने के लिए आप Youtube का इस्तेमाल कर सकते हैं।

     

    सिलाई सीखने के लिए जरुरी है | Important Tips For Silai Kaise Sikhe

    1. दोस्तों यदि आप सिलाई सीखना चाहते हैं तो सिलाई के प्रति आपकी रूचि होना जरुरी है। यदि सिलाई में आपको रूचि नहीं है तो आप सिलाई नहीं सीख पाएंगे।

    2. सिलाई यदि आप किसी दबाब में आकर सीखते हैं तो सिलाई करना आपके लिए मुश्किल हो जायेगा।

    3. सिलाई अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों के मुताबिक की जाती है इसलिए आपकी जिस कपड़े को बनाने में रूचि है आप उसी कपड़े के डिजाइन का चयन करें। जैसे यदि आपको शूट बनाना पसंद है तो आप शूट का चयन करें।

     

    तो दोस्तों ये थी सिलाई सीखने से जुड़ी कुछ जानकारी। हम आशा करते हैं की आप silai kaise sikhe यह समझ गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।
    हमसे जुड़े रहने के लिए घंटी के बटन को दबाएं या फिर नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

    Related articles

    Comments

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Newsletter

    Subscribe to stay updated.

    Popular articles

    Share article