About SHO Full Form: सामाजिक परिवेश में आपराधिक मामले होते रहते हैं लेकिन जब आपराधिक मामलों में SHO सुनाई देता है या फिर न्यूज़ पेपर में SHO पढ़ने में आता है तो कई लोग समझ नहीं पाते हैं कि आखिर SHO क्या होता है। इसके आलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में भी SHO के बारे में पूछ लिया जाता है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको SHO की समस्त जानकारी से रूबरू कराने वाले हैं।
एस.एच.ओ का पूर्ण प्रपत्र | SHO Full Form
भाषा को सहज बनाने के लिए अक्सर संक्षिप्त शब्दों का ही उपयोग किया जाता है। यदि आप अभी तक SHO के शॉट फॉर्म से परिचित नहीं हैं तो आपको बता दें कि SHO का फुल फॉर्म स्टेशन हाउस ऑफिसर (Station House Officer) होता है।
SHO Full Form = Station House Officer
हिंदी में एस.एच.ओ का मतलब | SHO Full Form in Hindi
कई बार हिंदी में एस.एच.ओ के पूर्ण रूप का जिक्र किया जाता है जिसको समझने में कई लोगों को थोड़ी दिक्कत होती है। इसलिए बता दें कि हिंदी में एस.एच.ओ का मतलब स्टेशन हाउस अफसर होता है।
SHO Full Form in Hindi = स्टेशन गृह अधिकारी
एस.एच.ओ क्या होता है | What is SHO
पुलिस सेवा में कार्यरत SHO गैर राजपत्रित पुलिस अधिकारी होता है। दरअसल यह पुलिस विभाग का एक वरिष्ठ पद होता जिसको थाने का प्रभारी अधिकारी (In Charge) कहा जाता है। एस.एच.ओ ऑफिसर स्थानीय थाने के अंतर्गत आने वाले सभी SI और हेड कांस्टेबल वगेरा SHO के अधीन आते हैं, अर्थात SI व कांस्टेबल को स्टेशन गृह अधिकारी के आदेशों का पालन करना पड़ता है।
एसएचओ अधिकारी DSP (डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस) रैंक के नीचे का पद होता है। एक SHO ऑफिसर की पहचान उसकी वर्दी के कंधों पर लगे तीन सितारों से होती है इसके अतिरिक्त SHO के कंधे की पट्टियों के बाहरी ओर एक लाल और एक नीले रंग का धारीदार रिबन लगा हुआ होता है।
एस.एच.ओ कैसे बनते हैं | How to become SHO
SHO का पद प्राप्त करने के लिए SI या TI का पद प्राप्त करना होता है। दरअसल SHO की प्रत्यक्ष भर्ती नहीं होती है। पुलिस विभाग में SHO पद SI अथवा TI की पदोन्नति के बाद मिलता है। यदि आपका SHO बनने का सपना है तो इसके लिए आपको SI या TI बनने की तैयारी करनी चाहिए।
एस.एच.ओ के कार्य | Works of SHO
पुलिस विभाग में कई पद होते हैं एवं फोन के मुताबिक ही अधिकारीयों को कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। तो एक एस.एच.ओ के क्या कार्य होते हैं आइये जानते हैं।
1. अपने क्षेत्र के अधीन आने वाले सभी थानों में कानून व्यवस्था को बनाये रखना।
2. आपराधिक मामलों में निर्णय लेना व अपराध की जांच करना ।
3. थाने में कार्यरत SI, हेड कांस्टेबल के लिए उचित तरीके से अनुशासित कानून व्यवस्था बनाये रखने का आदेश पारित करना।
4. SHO के पास अपने थाने से सम्बंधित अहम फैसलों का निर्णय लेनी की जिम्मेदारी होती है।
5. अपराधियों को अदालत ले जाने की जिम्मेदारी SHO की होती है।
6. एसएचओ के अधीन आने वाले अधिकारीयों को कुछ दिन की छुट्टी देने का अधिकार भी SHO के पास होता है।
एस.एच.ओ का वेतन | Salary of SHO
यदि आप एस.एच.ओ की सैलरी जानना चाहते हैं तो बता दें एक SHO अधिकारी का मासिक वेतन लगभग 27,000 से 1,04,400 रुपये होता है।
विभिन्न क्षेत्रों में एस.एच.ओ के फुल फॉर्म | SHO Full Form in Various Sectors
पुलिस लाइन में तो हमने SHO का पूर्ण प्रपत्र बखूबी समझ लिया है। परन्तु दोस्तों कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहाँ पर आपको एस.एच.ओ सुनने को मिल सकता है। तो अब ऐसे कौनसे क्षेत्र हैं जहां पर SHO शब्द शार्ट फॉर्म में उपयोग किया जाता है? आइए जानते हैं अन्य क्षेत्रों में एसएचओ के कुछ और फुल फॉर्म।
1. भौतिक विज्ञान में एस.एच.ओ का फुल फॉर्म | What is SHO in Physics
भौतिक विज्ञान के विषय में कई ऐसे काम्प्लेक्स टर्म्स होते हैं जिनके मतलब एकदम अलग निकलते हैं। बता दें इन्ही में से एक है एसएचओ। तो फिजिक्स की जब बात हो रही हो और Sho का जिक्र आये तो इसका मतलब सिंपल हार्मोनिक औसीलेटर होता है।
SHO = Simple Harmonic Oscillator
2. इलेक्ट्रानिक्स में एस.एच.ओ का फुल फॉर्म | What is SHO Full Form in Electronics
इलेक्ट्रॉनिक विभाग या फिर किसी विद्युत उपकरण की जब बात हो रही तो ऐसे समय पर एसएचओ का पूरा मतलब सुपर हाई आउटपुट होता है।
SHO = Super High Output
3. चिकित्सा में एस.एच.ओ का फुल फॉर्म | What is the Full Form of SHO in Medical
कोई भी स्वस्थ्य के देखभाल की बात आपसे कर रहा है या आप किसी मेडिकल इंस्टीटूशन में हो और आपको एस.एच.ओ शब्द सुनाई देता है तो इसका तात्पर्य स्टेट हेल्थ अफसर से है।
SHO = State Health Officer
4. शिक्षा में एस.एच.ओ का फुल फॉर्म | What is SHO in Educational Institutions
शिक्षा संस्थानों में छात्र-छात्राएं और टीचर्स भी इस इंतजार में रहते हैं कि छुट्टियां कब लगेंगी। तो बता दें इसे भी SHO के रूप में जाना जाता है और इसका मतलब ‘स्कूल हॉलीडेज ओनली’ होता है।
SHO = School Holidays Only
5. इंटरनेट में एस.एच.ओ का फुल फॉर्म | What is SHO Full Form on Internet
इंटनेट की दुनिया में कई तरह के स्लैंग टर्म्स और शार्ट फॉर्म इस्तेमाल होने लगे हैं। विशेषतौर पर किसी से चैट करते समय और ऐसा ही एक शार्ट टर्म है SHO जिसका मतलब यहाँ ‘सम हाउ और अदर’ होता है।
SHO = Some How or Other
6. तरल पदार्थ में एस.एच.ओ का फुल फॉर्म | What is the Full Form of SHO in Lubrication
तरल पदार्थ में यदि आप एस.एच.ओ से परिचित होते हैं तो यहाँ इसका फुल फॉर्म सिंथेटिक हाइड्रोलिक आयल होता है।
SHO = Synthetic Hydraulic Oil
7. विश्वविद्यालय में एस.एच.ओ का फुल फॉर्म | What is SHO in Universities
यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को SHO का पता होना आवश्यक है। यहाँ ये स्टूडेंट होनर्स आर्गेनाइजेशन होता है। यह एक तरह का छात्र सम्मान संगठन है जो अकादमिक और व्यावसायिक विकास, सामुदायिक जुड़ाव, विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों की मेजबानी करके ऑनर्स समुदाय की सेवा करता है।
SHO = Student Honors Organization
तो दोस्तों ये थी SHO Full form के बारे में विस्तृत जानकारी। हम आशा करते हैं की आप Sho के full form से भलीभांति परिचित हो गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।
हमसे जुड़े रहने के लिए सबसे नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें जिससे कि आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।