About Lkg Full Form: एल.के.जी का जिक्र होते ही हमें हमारे play school की याद आ जाती है। हालाँकि LKG की पढ़ाई कुछ वर्ष पहले केवल शहरों में ही करवाई जाती थी। इसलिए कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने एल.के.जी की क्लास नहीं ली है। लेकिन वर्तमान परिवेश में प्रत्येक स्कूल में LKG से ही प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत हो रही है। यही वजह है कि आज आप छोटे से छोटे बच्चों की जुबान से LKG का नाम सुन सकते हैं परन्तु जब LKG का पूरा नाम पूछा जाता है तो पढ़े लिखे शिक्षक भी इसका सम्पूर्ण नाम नहीं बता पाते हैं।
यदि आपको भी LKG का फुल फॉर्म मालूम नहीं है तो आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आप केवल LKG के Full Form से ही परिचित नहीं होंगे बल्कि ये नाम कहा से आया, कौन लाया और ऐसी ही तमाम रोचक जानकारी प्राप्त करेंगे।
एल.के.जी का पूर्ण प्रपत्र | LKG Full Form
दोस्तों LKG के संक्षिप्त रूप को तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं LKG का फुल फॉर्म क्या होता है। यदि नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि LKG का फुल फॉर्म Lower Kindergarten (लोअर किंडर गार्टन) होता है।
LKG Full Form = Lower Kindergarten
हिंदी में एल.के.जी का मतलब | LKG Full Form in Hindi
इस बात को नाकारा नहीं जा सकता है कि अंग्रेजी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए हिंदी अर्थ की जानकारी लगभग दस में से एक व्यक्ति को होती है। आपके ज्ञान के भंडार को बढ़ाने के लिए बता दें कि हिंदी में एल.के.जी का मतलब बाल विहार होता है।
LKG Full Form in Hindi = बाल विहार
एल.के.जी क्या है | What is LKG
प्राम्भिक बाल्यावस्था एक ऐसी अवस्था होती है जिसमें बालक तेजी से सीखता है एवं सीखा हुआ ज्ञान वह जीवनपर्यन्त नहीं भूलता है। बाल मनोवैज्ञानिक फ्रायड के अनुसार मनुष्य को जो कुछ बनाना है वो 4 से 5 वर्षों में बन जाता है अर्थात इस अवस्था में मनुष्य तीव्रता से सीखता है। इसलिए भारतीय शिक्षा प्रणाली में प्राथमिक शिक्षा के पूर्व प्रारंभिक शिक्षा का प्रावधान तय किया गया है एवं इस शिक्षा के अंतर्गत नर्सरी, एल.के.जी, यू.के.जी कक्षाओं को सम्मिलित किया गया है ताकि 3 से 5 वर्ष के बच्चों का सर्वांगीण विकास उचित तरीके से हो सके।
अधिक सरल शब्दों में समझने के लिए आपको बता दें कि LKG नर्सरी के बाद पढ़ाई जाने वाली प्रारंभिक शिक्षा या एक प्रारम्भिक कक्षा है। जिसमें 3 से 4 साल के विद्यार्थियों को खेल, चित्र, अभिनय, पेटिंग, संगीत, कविता पाठ आदि Activity के माध्यम से नैतिक, सामाजिक, शिष्टाचार, अनुशासन की शिक्षा दी जाती है।
एल.के.जी की शुरुआत कहाँ से हुई
दोस्तों मानवीय स्वाभाव के तहत यदि हम किसी वस्तु या स्थान का नाम सुनते हैं तो हमारे मस्तिष्क में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर इसकी शुरुआत कहाँ से हुई और किस के द्वारा की गई। यदि आपके मन में LKG के सम्बद्ध में इसी प्रकार के सवाल हैं तो आपको बता दें कि जर्मनी के सुप्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री फ़्रीड्रिक विलियम अगस्त फ्रोबेल (Friedrich Wilhelm August Frobel) ने मनुष्य की शिक्षा नामक पुस्तक 1826 में प्रकाशित की एवं अपनी पुस्तक के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने ब्लैकेन वर्ग में किण्डर गार्टन स्कूल स्थापित किया।
किण्डर गार्टन स्कूल में अगस्त फ्रोबेल ने स्वयं के द्वारा बनाई गई नई शिक्षण विधि यानी खेल खिलौने के माध्यम से छोटे बच्चों को शिक्षा देना शुरू किया। धीरे-धीरे अगस्त फ्रोबेल की यह शिक्षा निति विश्व के कोने-कोने में फैल गई एवं उसी समय से आज तक जर्मनी शब्द Kindergarten का इस्तेमाल होने लगा जिसको अंग्रेजी में Garden For The Children कहा जाता है। इसी शब्द का हिंदी अर्थ बच्चों का बगीचा होता है व वर्तमान समय में हम सभी इस शब्द का उच्चारण LKG के रूप में करते हैं। अतः LKG के शिक्षा की शुरुआत ब्लैकेन वर्ग में किण्डर गार्टन स्कूल से फ़्रीड्रिक विलियम अगस्त फ्रोबेल के द्वारा की गई थी।
विभिन्न क्षेत्रों में एल.के.जी के फुल फॉर्म | LKG Full Form in various sectors
शिक्षा के क्षेत्र में एल.के.जी का फुल फॉर्म जानने के बाद यदि आप सोच रहे हैं कि अन्य किसी क्षेत्र में एल.के.जी का फुल फॉर्म नहीं होता है तो आपको बता दें कि आपका विचार एकदम गलत है। दरअसल शिक्षा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में Lkg के कई अलग-अलग फुल फॉर्म होते हैं। देर किये बगैर आइये जानते हैं विभिन्न क्षेत्रों में एल.के.जी के फुल फॉर्म कौन कौनसे हैं।
1. कंप्यूटर हार्डवेयर में एल.के.जी का फुल फॉर्म | What is the Full Form of LKG in Windows
यदि आप विंडोज 7 का इतेमाल करते हैं तो आपने एलकेजी शब्द जरूर सुना होगा। आपको बता दें कि यहाँ एलकेजी लास्ट नोन गुड होता है।
LKG Full-Form = Last Known Good
2. कोडिंग में एल.के.जी का फुल फॉर्म | What is LKG in Coding
कंप्यूटर में कोडिंग करते समय अगर LKG शब्द आ रहा है तो इसका मतलब लूप की जनरेटर है।
LKG Full-Form = Loop Key Generator
3. खेल के क्षेत्र में एल.के.जी का फुल फॉर्म | What is LKG Full Form in Gaming
इंटरनेट पर कई प्रकार के game मौजूद होते हैं ऐसे में यदि आपको ऑनलाइन गेमिंग में LKG सुनने को मिलता है तो इसका फूल फॉर्म लिटिल किड्स गेमिंग है।
LKG FULL Form = Little Kids Gaming
4. संगीत में एल.के.जी का फुल फॉर्म | What is LKG in Music
गानें अगर आप सुन रहे हैं विशेषकर की अंग्रेजी गाने और कोई एल.के.जी कह रहा है तो समझ जाईये Haley Reinhart के गाना लास्ट किस गुडबाय की बात हो रही है।
LKG Full-Form = Last Kiss Goodbyelast
तो दोस्तों ये थी LKG Full form के बारे में विस्तृत जानकारी। हम आशा करते हैं की आप Lkg के full form से भलीभांति परिचित हो गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।
हमसे जुड़े रहने के लिए सबसे नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें जिससे कि आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।