दिशाओं की जानकारी | Names of Directions in Hindi

यह बात तो ज्यादातर लोगो को पता होती है कि चार दिशाएं (directions in hindi) होती हैं। परन्तु कई लोग दिशाओं के नाम भूल जाते हैं। ऐसा भी होता है कि लोगों को इंग्लिश में दिशाओं का नाम याद रहता है लेकिन हिंदी में नाम नहीं पता होता। तो अब किसी के द्वारा हिंदी में बताने पर वे समझ नहीं पाते ये कौनसी दिशा (Direction) है।

अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो चलिए आज आपको दिशाओं के नाम बताते हैं और उनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारी भी देते हैं।

 

सभी दिशाओं के नाम | Directions Name in Hindi and English

मुख्या रूप से चार दिशाएं होती हैं जिनका एक compass की मदद से पता लगाया जा सकता है। इन सभी 4 दिशाओं को अंग्रेजी में Cardinal Directions या फिर Cardinal Points कहा जाता है और इन्हें कंपास में E, W, N, S से दर्शाया जाता है।

ये दिशाएं हमें ना सिर्फ किसी भी स्थान का सही पता बताती हैं बल्कि उस क्षेत्र की जलवायु की भी जानकारी प्रदान करने में सहायक होती हैं। इसलिए दिशाओं की सटीक जानकारी होना अति आवशयक हो जाता है। तो चलिए अब आपको सभी दिशाओं के नाम अंग्रेजी और हिंदी भाषा में बताते हैं।

 

Direction Name (In English) Pronunciation (In Hindi) Direction Name (In Hindi)
North (N) नॉर्थ उत्तर
South (S) साउथ दक्षिण
East (E) ईस्ट पूरब, पूर्व
West (W) वेस्ट पश्चिम

 

कुछ और दिशाओं के नाम | Some Other Directions in Hindi

directions name

अभी आपने ऊपर Cardinal Directions के बारे में देखा। इन दिशाओं के आधार पर ही ज्यादातर चीजें होती हैं पृथ्वी का घूमना पूरब और पश्चिम दिशा को परिभाषित करता है, इसके अलावा सूर्या भी पूर्व से निकलता है और पश्चिम में अस्त होता है। ऐसे ही उत्तर और दक्षिण दिशा के भी अपने-अपने मायने हैं।

बता दें कि इन directions के अलावा भी दिशाओं के कुछ और नाम हैं। अब हम आपको आठ और दिशाओं के नाम बताएँगे जिनमें से चार दिशाएं Ordinal या फिर Intercardinal directions कहलाती हैं और इन्हें compass में NE, NW, SE, SW से दर्शाया जाता है।

 

Direction Name (In English) Pronunciation (In Hindi) Direction Name (In Hindi)
Northern नॉर्थर्न उत्तरीय, उत्तरी
Southern साउथर्न दक्षिणी
Eastern ईस्टर्न पूर्वीय, पूर्वी
Western वेस्टर्न पश्चिमी
North – East (NE) नॉर्थ ईस्ट उत्तर – पूर्व
North – West (NW) नॉर्थ वेस्ट उत्तर – पश्चिम
South – East (SE) साउथ ईस्ट दक्षिण – पूर्व
South – West (SW) साउथ वेस्ट दक्षिण – पश्चिम

 

कुछ सामान्य दिशाएं | Some Generic Directions Name

दोस्तों ऊपर बताई गयीं दिशाओं के अतिरिक्त 6 और Generic directions भी होते हैं। जिनमें से दो को हम Vertical Directions बोलते हैं जो कि होते हैं Up and Down इसके अलावा दो को हम Hand Directions कहते हैं और ये हैं Right एंड Left और बाकी बची दो दिशाओं को Relative Directions कहा जाता है जो होती हैं In एंड Out. चलिए आपको इन सभी दिशाओं के नाम अंग्रेजी और हिंदी दोनों में बताते हैं।

 

Direction Name (In English) Direction Name (In Hindi) Pronunciation (In English)
Right दाएँ Daaye
Left बाएँ Baaye
Up ऊपर Upar
Down नीचे Neeche
In अंदर Andar
Out बाहर Bahar

 

तो दोस्तों ये थे अंग्रेजी में और हिंदी में दिशाओं के नाम। हम आशा करते हैं कि अब आपको दिशा पहचानने में आसानी होगी और ये नाम (directions in hindi) आप याद रखेंगे। अगर मन में अब भी कोई प्रश्न हो तो अब नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। यदि पोस्ट मददगार लगी हो तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें।

हमारी पोस्ट पढ़ते रहने के लिए नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें या Notification के लिए पास में दिए घंटी के button को दबा दें।

Share This Post:

Leave a Comment

error:
Copy link
Powered by Social Snap