About RPF Full Form: आपने अक्सर रेलवे स्टेशनों पर खाकी रंग की वर्दी पहने जवानों को खड़े देखा होगा। कभी ये जवान रेलवे स्टेशन की सिक्योरिटी चेक कर रहे होते हैं तो कभी स्टेशन से किसी मुजरिम को गिरफ्तार करके ले जा रहे होते हैं। इनकी वर्दी पर RPF (आरपीएफ) लिखा होता है। आरपीएफ देखने के बाद आप के मन में ये ख्याल तो आता ही होगा की आखिर ये RPF होता क्या है। तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में RPF का Full Form और इससे जुड़ी तमाम बातें बताने वाले हैं। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं आरपीएफ की विस्तृत जानकारी।
आरपीएफ का फुल फॉर्म | Full form of RPF
दोस्तों वैसे तो आरपीएफ के कई फुल फॉर्म होते हैं लेकिन स्टेशन पर अगर आपने किसी की खाकी वर्दी पर RPF देखा है तो यहाँ इसका पूर्ण प्रपत्र यानी की फुल फॉर्म Railway Protection Force होता है। रेलवे स्टेशन पर दिखने वाले जवान कोई आम पुलिस वाले नहीं बल्कि रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स के ही जवान होते हैं इसलिए उनकी वर्दी पर RPF लिखा होता है। इन्हे RPF के अलावा Indian Railway Protection Force (IRPF) के नाम से भी जाना जाता है।
RPF Full form = Railway Protection Force
हिंदी में आरपीएफ का मतलब | RPF Full Form in Hindi
अंग्रेजी में आरपीएफ का मतलब जानने के बाद आप सोच रहे होंगे की आखिर ये Railway Protection Force क्या होता है। तो आपको बता दें Railway Protection Force का मतलब हिंदी में रेलवे सुरक्षा बल होता है।
RPF Full Form in Hindi = रेलवे सुरक्षा बल
आरपीएफ क्या है | What is RPF
पुराने समय में रेल में चोरी और डकैती जैसे मामले काफी बढ़ गए थे। अक्सर दिन दहाड़े रेल से जा रहे यात्रियों को चोर और डाकुओं द्वारा लूट लिया जाता था। एक शहर से दूसरे शहर माल ले जा रहीं माल गाड़ियों पर भी चोरियां होने लगी थीं। अतः रेल की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने जरूरी थे। इसी उद्देश्य के साथ RPF का गठन किया गया।
आरपीएफ (RPF) एक सुरक्षा बल है जिसको भारतीय रेलवे की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। यही वजह है कि इसे रेलवे सुरक्षा बल भी कहा जाता है। इसे भारतीय संसद द्वारा अधिनियमित रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स एक्ट 1957 के तहत गठित किया गया है। यह सुरक्षा बल रेलवे संपत्ति के तहत किए गए अपराधों की खोज, गिरफ्तारी, जांच और मुकदमा चलाने की शक्ति रखता है। इसे Para military force के तौर पर भी जाना जाता है। इसमें भारतवर्ष में 1 लाख से भी ज्यादा सुरक्षा गार्ड रेलवे की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।
RPF के थाने आपको ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिल जाएंगे। यह बल भारतीय रेल मंत्रालय के अधिकार में होता है। आरपीएफ का सबसे सीनियर अफसर डायरेक्टर जनरल होता है जो की इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) का ही एक अधिकारी होता है। आरपीएफ (RPF) रेलवे के अन्य विभागों को भी सुरक्षा और सहायता प्रदान करता है तांकि वे रेलवे की सेवा में परस्पर जुटे रहें और अपना काम सुचारु रूप से कर पाएं।
आरपीएफ के समस्त कार्य | Works of RPF
RPF यानी की Railway Protection Force के द्वारा करने वाले अगर काम की बात करें तो बता दें की रेलवे सुरक्षा बल निम्नलिखित कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है।
1. रेलवे में चोरी, क्षति या गैरकानूनी रूप से रेलवे की संपत्ति हथियाने वालों को गिरफ्तार करना और उन पर मुकदमा चलाना।
2. ट्रेन और यात्री आवाजाही में अवरोधों को हटाकर रेलवे यातायात को सुचारू रूप से संचालित करना।
3. नक्सली या खतरनाक क्षेत्रों में यात्री ट्रेनों को सुरक्षा कवर प्रदान करना।
4. ट्रेनों, रेलवे परिसर और यात्री क्षेत्र से सभी असामाजिक तत्वों को हटाकर यात्री-यात्रा और सुरक्षा को सुगम बनाना।
5. रेलवे द्वारा हो रही महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकना।
6. रेलवे परिसर तक पहुंच का नियंत्रण, यात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले परिसर की सामान्य सुरक्षा और विनियमन जैसी सेवाएं प्रदान करना।
7. रेलवे परिसर के अंदर पाए जाने वाले निराश्रित लोगों के पुनर्वास में मदद करना।
आरपीएफ की चयन प्रक्रिया | RPF selection process
आरपीएफ में विभिन्न पदों पर ग्रेड अनुसार निकयुक्तियाँ होती रहती हैं। 10 और 12 पास 18 से 25 वर्ष की आयु के लोगों के लिए Constable और SI (sub inspector) के लिए नियुक्ति अक्सर RPF में होती रहती हैं। RPF में निकली नियुक्ति के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है जिसके बाद आपकी परीक्षा ली जाती है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आपका Physical efficiency test और Medical test होता है। सभी में क्वालीफाई होने पर आपका Document verification होता है जिसके बाद आपकी नौकरी रेलवे सुरक्षा बल में लग जाती है।
आरपीएफ के कुछ और फुल फॉर्म | RPF Full form in several other sectors
शुरू में जैसा की हमने आप से कहा था RPF के अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ और भी फुल फॉर्म होते हैं। सरकारी क्षेत्र में RPF का full form क्या होता है यह तो आपने अभी ऊपर देख लिया। चलिए अब आपको अन्य क्षेत्रों में आरपीएफ के कुछ और फुल फॉर्म बताते हैं।
1. कंप्यूटर में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is Full form of RPF in computing
कंप्यूटर के सम्बन्ध में आरपीएफ का फुल फॉर्म रिमोट प्रोसेसिंग फ्रेमवर्क होता है।
RPF = Remote Processing Framework in computing
2. केबल नेटवर्क में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is RPF Full form in cable network
केबल नेटवर्क के क्षेत्र में आरपीएफ का फुल फॉर्म रिटर्न पाथ फिलटर होता है।
RPF = Return Path Filter in cable network
3. फाइल ऑडिट में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is Full form of RPF in file audit
फाइल ऑडिट करते समय आरपीएफ का फुल फॉर्म रिपोर्ट प्रोफाइल फाइल होता है।
RPF = Report Profile File in file audit
4. मल्टीकास्ट प्रोटोकॉल में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is RPF Full form in multicast protocol
मल्टीकास्ट प्रोटोकॉल में आरपीएफ का फुल फॉर्म रिवर्स पाथ फॉरवार्डिंग होता है।
RPF = Reverse Path Forwarding in multicast protocol
5. मल्टीमीडिया में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is Full form of RPF in multimedia
मल्टीमीडिया के क्षेत्र में आरपीएफ का फुल फॉर्म रियर प्रोजेक्शन फिल्म होता है।
RPF = Rear Projection Film in multimedia
6. हार्ड डिस्क में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is Full form of RPF in hard disk
हार्ड डिस्क के बारे में तो आपने सुना ही होगा इसमें आरपीएफ का फुल फॉर्म रिकार्ड्स प्रोसेसिंग फैसिलिटी होता है।
RPF = Records Processing Facility in hard disk
7. साइंटोलॉजी में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is Full form of RPF in Scientology
साइंटोलॉजी के विषय में आरपीएफ का फुल फॉर्म रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट फाॅर्स होता है।
RPF = Rehabilitation Project Force in Scientology
8. सॉफ्टवेयर में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is Full form of RPF in software
सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में आरपीएफ का फुल फॉर्म रिच पिक्सेल फॉर्मेट होता है।
RPF = Rich Pixel Format in software
9. ओंटारियो की संस्था में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is RPF Full form in ontario’s association
कनाडा देश के प्रांत ओंटारियो की एक संस्था में आरपीएफ का फुल फॉर्म रजिस्टर्ड प्रोफेशनल फोरेस्टर होता है।
RPF = Registered Professional Forester in ontario’s association
10. व्यापार में आरपीएफ का फुल फॉर्म | What is Full form of RPF in business
व्यापार के क्षेत्र में आरपीएफ का फुल फॉर्म रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल होता है।
RPF = Request for Proposal in business
तो दोस्तों ये थी RPF Full form के बारे में विस्तृत जानकारी। हम आशा करते हैं की आप RPF के full form से भलीभांति परिचित हो गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।
हमसे जुड़े रहने के लिए घंटी के बटन को दबाएं या फिर नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।