About MTS Full Form: किसी भी कारणवश अपनी पढाई को बीच में छोड़ने वाले या फिर कम पड़े लिखे लोगों के लिए MTS सरकारी नौकरी पाने के लिए सबसे अच्छा option है। कई students ऐसे भी होते है जिन्होंने MTS के बारे में सुना तो होता है लेकिन एमटीएस की जानकारी के आभाव में सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपको ना सिर्फ MTS Full Form बताएँगे बल्कि एमटीएस से जुड़ी तमाम महत्पूर्ण जानकरी भी आपसे साझा करेंगे।
MTS का फुल फॉर्म | Full Form of MTS
एमटीएस के वैसे तो बहुत से मतलब होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जो फुल फॉर्म इस्तेमाल होता है वह है Multi-tasking Staff (मल्टी-टास्किंग स्टाफ)। दरअसल दोस्तों Mts को Ssc Mts के नाम से जाना जाता है जिसका फुल फॉर्म Staff Selection Commission Multi Tasking Staff होता है।
MTS Full form = Multi Tasking Staff
हिंदी में MTS का मतलब | MTS Full Form in Hindi
जैसा की हम जानते हैं कि एक शब्द के कई भाषाओं में अलग-अलग मतलब होते हैं। लेकिन कई ऐसे भी शब्द होते हैं जिनका हिंदी और अंग्रेजी में एक ही अर्थ होता है। ऐसे में यदि आप हिंदी में MTS का अर्थ खोज रहे हैं तो आपको बता दें कि MTS का हिंदी में मतलब मल्टी टास्किंग स्टाफ ही होता है।
MTS Full Form in Hindi = मल्टी टास्किंग स्टाफ
एम.टी.एस क्या है | What is MTS
MTS को SSC MTS गैर-तकनीकी परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक परीक्षा है जिसे SSC (Staff Selection Commission) द्वारा सम्पूर्ण भारत में आयोजित करवाया जाता है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा करवाई गई MTS की इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को Staff Selection Commission द्वारा सरकारी दफ्तरों और विभिन्न मंत्रालयों में योग्यतानुसार नौकरी पर रखा जाता है। मुख्य रूप से MTS एमटीएस कर्मचारी नौकरशाही का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जिनको एसएससी परीक्षा के द्वारा रखा जाता है इसलिए यह कर्मचारी समूह सी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं।
एम.टी.एस का आवेदन करने के लिए योग्यता | Eligibility criteria to apply for MTS
1. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 (मैट्रिक पास) होना चाहिए।
2. MTS के उम्मीदवार को भारत का नागरिक अथवा भारत मूल का व्यक्ति नेपाल, भूटान या तिब्बत का शरणार्थी होना आवश्यक है।
3. अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है जो इस प्रकार है –
विकलांग वर्ग के लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गई है।
ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।
एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग वाले उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट है।
SSC MTS की परीक्षा का स्वरुप | SSC MTS Exam Pattern
MTS परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। एमटीएस की पहली परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकता है। जब उम्मीदवार दोनों तरह की परीक्षा पास कर लेता है तो इसके बाद उम्मीदवार को मैरिट के आधार पर नौकरी दी जाती है।
MTS के पहले पेपर में वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें सामान्य बुद्धि के 25 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 25 प्रश्न, संख्यात्मक योग्यता के 25 प्रश्न और सामान्य जागरूकता से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। स्पष्ट है कि MTS का पेपर 100 नंबर का आता है जिसको हल करने का समय 1 घंटे का होता है। Visual Handicapped लोगों के लिए 30 मिनट का समय Extra दिया जाता है। MST का पहला पेपर कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन होता है।
MTS का दूसरा पेपर वर्णनात्मक (Descriptive) होता है जिसमें निबंध या पत्र (Essay/Letter) लिखना होता है। इस पेपर में आपको अंग्रेजी अथवा अन्य कोई भी भाषा जो संविधान की 8वी अनुसूची में शामिल है उस भाषा में संक्षिप्त निबंध या पत्र (Essay/Letter) लिखने को दिया जाता है। MTS का दूसरा पेपर 50 नंबर का होता है जिसको हल करने के लिए 30 मिनिट का समय दिया जाता है। लेकिन नेत्रहीन विकलांग और सेरेब्रल पाल्सी उम्मीदवारों को 40 मिनिट का समय extra दिया जाता है। MTS का दूसरा पेपर पेन और कागज पर आधारित ऑफलाइन होता है।
एम.टी.एस की नौकरी कैसी होती है | What is the job profile of MTS
जैसा की हम आपको ऊपर बता चुकें है कि MTS एक सरकारी नौकरी है जिसमें उम्मीदवार को योग्यतानुसार किसी भी पद पर रखा जाता है। लेकिन दोस्तों मुख्य रूप से इसके 3 पद होते हैं इन्हीं तीनों पदों के अंतर्गत उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाता है। यह इस प्रकार रहते हैं –
(i) Multi-tasking (Non-technical) Staff
(ii) Group C Non-gazetted
(iii) Non-ministerial Post
Multi-tasking (Non-technical) Staff, Group C Non-gazetted एवं Non-ministerial Post के अंतर्गत MTS कर्मचारियों को post के मुताबिक कई काम सौंपे जाते हैं। लेकिन वह कौनसे कार्य होते हैं आइये जानते हैं।
1. फोटो-कॉपी करना व फैक्स करना।
2. चौकीदारी अथवा वार्ड ड्यूटी करना।
3. दफ्तरों की साफ़ सफाई करना।
4. अधिकारी के द्वार दिए गए कार्यों को करना।
5. वॉच और वार्ड ड्यूटी।
6. पार्कों, लॉन, पॉटेड प्लांट्स आदि का रखरखाव।
7. कार्यालय को खोलना बंद करना उसकी साफ़ सफाई करना।
8. अनुभाग के रिकॉर्ड का भौतिक रखरखाव करना।
9. आईटीआई या डिप्लोमा धारक है कोउससे सम्बन्धित कार्य करना होता है।
10. वाहनों की ड्राइविंग करना।
विभिन्न क्षेत्रों में एम.टी.एस के फुल फॉर्म | MTS Full form in various sectors
MTS का उपयोग अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से किया जाता है। इसलिए MTS का फुल फॉर्म विभिन्न सेक्टर के मुताबिक कई तरह का होता है। तो अब हम आपको MTS का full form अन्य क्षेत्रों में क्या होता है बताते हैं।
1. माइक्रोसॉफ्ट की एप्लीकेशन में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is MTS in microsoft applications
माइक्रोसॉफ्ट की एप्लीकेशन में एमटीएस का फुल फॉर्म माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसक्शन सर्वर होता है।
MTS = Microsoft Transaction Server
2. टेलीविजन प्रसारण में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is MTS Full form in cable network
टेलीविजन प्रसारण के क्षेत्र में एमटीएस का फुल फॉर्म मल्टीचैनेल टेलीविज़न साउंड होता है।
MTS = Multichannel Television Sound
3. टेलीफोन सेवा में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is MTS in telephone service
टेलीफोन सेवा में एमटीएस का फुल फॉर्म मोबाइल टेलीफोन सर्विस होता है।
MTS = Mobile Telephone service
4. सामाजिक परिवहन सेवा में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is MTS in public transit service
सामाजिक परिवहन सेवा में एमटीएस का फुल फॉर्म मेट्रोपोलिटन ट्रांजिट सिस्टम होता है।
MTS = Metropolitan Transit System
5. ईमेल में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is Full form of MTS in email
ईमेल में एमटीएस का फुल फॉर्म मैसेज ट्रांसफर सर्विस होता है।
MTS = Message Transfer Service
6. कंप्यूटर में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is MTS in computer
कंप्यूटर में एमटीएस का फुल फॉर्म मल्टी टास्किंग सिस्टम होता है।
MTS = Multi Tasking System
7. रडार प्रणाली में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is Full form of MTS in radar system
रडार प्रणाली में एमटीएस का फुल फॉर्म मूविंग टारगेट सिम्युलेटर होता है।
MTS = Moving Target Simulator
8. धर्मशास्र के विषय में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is MTS in theology
धर्मशास्र के विषय में एमटीएस का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ थिओलॉजिकल स्टडीज होता है।
MTS = Master of Theological Studies
9. सॉफ्टवेयर के विषय में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is MTS Full form in software
सॉफ्टवेयर के विषय में एमटीएस का फुल फॉर्म मल्टी टास्किंग सॉफ्टवेयर होता है।
MTS = Multi Tasking Software
10. रसद संचार में एमटीएस का फुल फॉर्म | What is MTS in logistics communication
रसद संचार में एमटीएस का फुल फॉर्म मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम होता है।
MTS = Movement Tracking System
तो दोस्तों ये थी MTS Full form के बारे में विस्तृत जानकारी। हम आशा करते हैं की आप MTS के full form से भलीभांति परिचित हो गए होंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।
हमसे जुड़े रहने के लिए घंटी के बटन को दबाएं या फिर नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।
Mts ka form ka bara ma jansari
Sar mi sarvy of India mi Khan Karta hu mhughy mts pad Dena Ki kerpa kary
Hi
I will like you to MTS examination of the Post
Mts ki padhai k liye Kon sa book achha hai padhai k liye
Good
Paper m kya kese aata. H m t s m
Is m negative market hoti hai kiya
Yes 0.25
Hatt sala saf safai sequrity guard wala kam k liye 2 paper dene hote hai ajeeb baklol sarkar hai