Monday, January 20, 2025
More

    Full Form of IIT – जानिए IIT की पूरी जानकारी

    About IIT Full Form: आई.आई.टी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। कभी अपने दोस्तों से तो कभी रिश्तेदारों से सुनने में आया होगा। ऐसे में हो सकता है आप इसके बारे में थोड़ा जानते हों लेकिन इसका Full Form क्या है, आई.आई.टी कहाँ है, व इसकी विस्तृत जानकारी आपको शायद नहीं हो। बता दें आज के टेक्नोलॉजी के युग में आपको इस विषय का पूरा ज्ञान होना जरूरी है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको IIT की पूरी जानकारी देते हैं।

     

    IIT का पूर्ण प्रपत्र | Full Form of IIT

    यदि आप किसी भी चीज के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको उसके संक्षिप्त नाम के साथ उसका पूर्ण नाम आना भी आवश्यक है। इसलिए आपको बता दें कि अंग्रेजी में IIT का Full Form इंडियन इंस्टीटूट्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) होता है।

     IIT Full Form = Indian Institute of Technology

     

    हिंदी में IIT का मतलब | IIT Full Form in Hindi

    IIT के विषय में आगे जानने से पहले आईआईटी का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है यह जानना भी जरुरी है। दरअसल हिंदी में IIT का मतलब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान होता है।

     IIT Full Form in Hindi = भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

     

    आई.आई.टी क्या है। What is IIT in Hindi

    IIT एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें लाखों इंजीनियरिंग छात्र सफलता पाना चाहते हैं। इसलिए सबसे अधिक IIT का जिक्र इंजीनियर बनने वाले छात्र ही करते हैं। IIT ऐसे छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है जो शानदार सैलरी और बेहतरीन जॉब पाना चाहते हैं। इसके आलावा जो विधार्थी Science और Technology में रूचि रखते हैं उनको भी IIT के बारे में जानकारी होना जरुरी है। परन्तु आईआईटी वास्तव में है क्या चलिए आपको बताते हैं –

    IIT इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी संस्था है। अतः ये भारत में इंजीनियरिंग का सबसे प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त प्रौद्योगिकी संस्थान है। आईआईटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और कंप्यूटर साइंस, आई टी और ऐसे ही कई क्षेत्रों में छात्रों को निपुणता प्रदान करता है। इसलिए इस संस्थान के माध्यम से बनने वाले इंजीनियर विदेशों में भी नौकरी आसानी से पा सकते हैं।

     

    आई.आई.टी में आवेदन करने के लिए योग्यता | Eligibility criteria to apply in IIT

    दोस्तों IIT की प्रवेश परीक्षा को JEE कहा जाता है जिसका मतलब Joint Entrance Exam होता है। आईआईटी की इस प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार को तभी शामिल किया जाता है जब उसके पास नीचे बताई गई योग्यता हो।

    1. IIT JEE का आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी वाले लोगों के लिए 12th में 75% और SC-ST को 65% नंबर का होना आवश्यक है।

    2. IIT का आवेदन करने के लिए 12वी कक्षा में Mathematics (गणित), भौतिकी (Physics) विषयों का होना जरूरी है। इसके साथ ही रसायन विज्ञान (Chemistry), जीव विज्ञान (Biology) या जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) इन तीनों विषयों में से भी किसी एक विषय का होना जरुरी है।

    3. उम्मीदवार का 12 बोर्ड परीक्षा में टॉप 20 परसेंटाइल में होना जरूरी है।

     

    आई.आई.टी की परीक्षा का स्वरुप | Exam Pattern of IIT JEE

    वर्ष 2003 से IIT की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती रही है। JEE एग्जाम के ये दोनों ही चरण इन नाम से जाने जाते हैं –

    • JEE Main
    • JEE Advanced

    ये तो हो गए आई.आई.टी के परीक्षाओं के नाम चलिए। इस परीक्षा के दोनों ही चरण के बारे में आपको थोड़ी और विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं।

     

    1. JEE Main

    JEE Main आई.आई.टी की परीक्षा का पहला चरण होता है। JEE Main जिसमें math के 30 प्रश्न, Physics के 30 प्रश्न और chemistry के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की सभी वैकल्पिक होते हैं। अतः JEE Main के पेपर में कुल 90 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनको हल करने का समय 3 घंटे का होता है, लेकिन विकलांग वर्ग के उम्मीदवार को पेपर हल करने के 4 घंटे का समय दिया जाता है।

    बता दें कि इसके पेपर को सोच समझ कर हल करना चाहिए क्यूंकि JEE Main परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। JEE Main के तीनों section फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ में पास होना आवश्यक है।

    नोट – Jee Main Exam आप ज्यादा से ज्यादा 3 बार दे सकते हैं।

     

    2. JEE Advanced

    JEE Main आई.आई.टी परीक्षा पास करने के पश्चात ही आप JEE Advanced परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। JEE एडवांस्ड परीक्षा दो भागों में सपन्न होती है। JEE Main पेपर की तरह ही इसमें भी भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से सम्बंधित वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों पेपर को सॉल्व करने का समय 3 घंटे का होता है।

    (i) पहला पेपर (First paper)

    इसके पहले में Multiple Choice Questions पूछे जाते हैं जिसमें तीन चरणों में प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें 5 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका एक अथवा उससे अधिक जवाब सही होता है। इसमें एक ऐसा भी प्रश्न दिया जाता है जिसमे 10 वैकल्पिक प्रश्न होते हैं लेकिन जवाब एक सही होता है। इसके अतरिक्त JEE Advanced के First पेपर में 5 एकल प्रश्न भी पूछे जाते हैं

    (ii) दूसरा पेपर (Second Paper)

    JEE Advanced के दूसरे पेपर में 8 question होते हैं जो एक passage पर आधारित होते हैं एवं पेपर के प्रत्येक भाग में 8 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

    नोट – JEE Advanced का पेपर आप 2 बार दे सकते हैं।

     

    आई.आई.टी में होने वाले विभिन्न कोर्स | Various Courses in IIT

    अगर आप सोच रहे हैं कि IIT से सिर्फ इंजीनियरिंग का एक ही कोर्स कर सकते हैं तो ऐसा नहीं हैं। दोस्तों आई.आई.टी Undergraduate (स्नातक की डिग्री) और Postgraduate (परास्नातक उपाधि) दोनों ही प्रदान करता है। इन दोनों ही डिग्री के अंतर्गत तमाम तरह की ब्रांच या स्पेशलाइजेशन आप चुन सकते हैं।

    आई.आई.टी की Bachelor Degree (स्नातक) की बात करें तो आप यहाँ से Bachelor of Technology (Btech), Bachelor of Architecture (BArch), Bachelor of Design (BDes) ये सभी कोर्स कर सकते हैं। जबकि Master Degree (परास्नातक) की बात करें तो आप यहाँ से Master of Technology (Mtech), Master of Design (MDes), Master of Philosophy (MPhil), Master of Science (MSc) और Master of Business Administration (MBA) भी कर सकते हैं।

    इतना ही नहीं आप IIT से Dual Degree कोर्स BTech – MTech, BS – MS या MSc – PhD भी कर सकते हैं।

     

    चलिए अब आईआईटी की मुख्या डिग्री – Bachelor of Technology यानी कि Btech के स्पेशलाइजेशन मतलब कि Branches की बात भी कर लेते हैं। बता दें कि IIT के इस 4 वर्ष की अवधि वाले कोर्स में ये मुख्या ब्रांचेस होती हैं जिनका आप इस कोर्स में चुनाव कर सकते हैं –

    Computer Science and Engineering Electrical Engineering
    Civil Engineering Mechanical Engineering
    Electronics & Communication Engineering Instrumentation Engineering
    Automobile Engineering Textile Engineering
    Chemical Engineering Marine Engineering
    Aerospace Engineering Petroleum Engineering

     

    Btech के इन Branches के अलावा अगर आप IIT के 5 वर्ष की अवधि वाले course यानी कि Dual Degree जो की BTech के साथ MTech को चुनते हैं, तो यहाँ आप ये सभी specialization भी देख सकते हैं :

    • B.Tech in Manufacturing Science & Engineering with M.Tech in Industrial Engineering & Management
    • B.Tech in Ocean Engineering & M. Tech in Naval Architecture
    • B.Tech in Mechanical Engineering with M. Tech in Intelligent Manufacturing
    • B.Tech in Chemical Engineering with M. Tech in Hydrocarbon Engineering
    • B.Tech in Chemical Engineering with M. Tech in Process System Design & Engineering
    • B.Tech in Computer Science & Engineering with M. Tech in Information Technology
    • B.Tech in Civil Engineering with M. Tech in Infrastructural Civil Engineering
    • B.Tech in Mechanical Engineering with M. Tech in Computer-Aided Design & Automation

     

    आई.आई.टी के सभी संस्थानों के नाम | Names of all the IIT Institutes

    दोस्तों भारत में IIT College की स्थापना सन 1951 मे खड़कपुर में की गई थी। पहले आई.आई.टी बनने के 10 साल के भीतर ही चार और IIT की स्थापना कर दी गयी थी। ये चारों आई.आई.टी कॉलेज IIT बॉम्बे (1958), IIT मद्रास (1959), IIT कानपुर (1959) और IIT दिल्ली (1961) थे।

    आज की बात करें तो वर्तमान समय में भारत में IIT के कुल 23 College हैं। आई.आई.टी के ये सभी 23 संस्थानों के नाम नीचे बताये गए हैं।

    • आई.आई.टी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
    • आई.आई.टी बॉम्बे (IIT Bombay)
    • आई.आई.टी दिल्ली (IIT Delhi)
    • आई.आई.टी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
    • आई.आई.टी मद्रास (IIT Madras)
    • आई.आई.टी रूरकी (IIT Roorkee)
    • आई.आई.टी कानपुर (IIT Kanpur)
    • आई.आई.टी धनबाद (IIT Dhanbad)
    • आई.आई.टी पलक्कड़ (IIT Palakkad)
    • आई.आई.टी धारवाड़ (IIT Dharwad)
    • आई.आई.टी गांधीनगर (IIT Gandhinagar)
    • आई.आई.टी हैदराबाद (IIT Hyderabad)
    • आई.आई.टी जोधपुर (IIT Jodhpur)
    • आई.आई.टी तिरुपति (IIT Tirupati)
    • आई.आई.टी पटना (IIT Patna)
    • आई.आई.टी वाराणसी (IIT (BHU – Varanasi)
    • आई.आई.टी इंदौर (IIT Indore)
    • आई.आई.टी गोवा (IIT Goa)
    • आई.आई.टी जम्मू (IIT Jammu)
    • आई.आई.टी मंडी (IIT Mandi)
    • आई.आई.टी रोपड़ (IIT Ropar)
    • आई.आई.टी भुवनेश्वर (IIT Bhubaneswar)
    • आई.आई.टी भिलाई (IIT Bhilai)

     

    विभिन्न क्षेत्रों में आई.आई.टी का फुल फॉर्म | IIT Full Form in Various Sectors

    IIT का Full Form शिक्षा के क्षेत्र में जानने के बाद यदि आप अन्य कॉलेजों, विभागों अथवा कंपनियों में IIT का फुल फॉर्म क्या होता है ये जानना चाहते हैं, तो हम ये भी आपको आज बता देते हैं। तो चलिए एक नजर आई.आई.टी के इन दूसरे फुल फॉर्म पर भी डालते हैं।

     

    1. सरकारी विभाग में आई.आई.टी का फुल फॉर्म | What is the Full form of IIT in Government Department

    सरकारी विभागों में आईआईटी अगर सुनने को मिलता है तो इसका फुल फॉर्म इन्वेस्टीगेशन और आइडेंटिफिकेशन टीम होता है।

    IIT = Investigation and Identification Team

     

    2. विदेशी कॉलेजों में आई.आई.टी का फुल फॉर्म | IIT Full form in Colleges outside India

    भारत के बहार अगर विदेशी कॉलेजों की बात चल रही हो और आई.आई.टी का नाम सुनें तो इसका फुल फॉर्म इलेनॉइस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी समझिए।

    IIT = Illinois Institute Of Technology

     

    3. टेक्स्ट मैसेज में आई.आई.टी का फुल फॉर्म | What is the Full form of IIT in text message

    किसे से टेक्स्ट मैसेज करते समय अगर वह बोले आईआईटी तो यहाँ इसका मतलब Is It Tight? हो सकता है।

    IIT = Is It Tight?

     

    4. शिक्षा संस्थानों में आई.आई.टी का फुल फॉर्म | IIT Full form in Education Institute

    अमेरिका के साउथ कैरोलिना के शिक्षा संस्थानों में आईआईटी का जिक्र अगर आए तो समझ लेना कि यह इंटीग्रेटेड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की बात हो रही है है।

    IIT = Integrated Information Technology

     

    5. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में आई.आई.टी का फुल फॉर्म | Full form of IIT in international trade

    अंतर्राष्ट्रीय व्यापार खासकर की आयात और निर्यात (Import – Export) में आईआईटी सुनने को मिल जाए तो समझ लेना की इंट्रा इंडस्ट्री ट्रेड की बात हो रही है।

    IIT = Intra-Industry Trade

     

    6. तकनीक में आई.आई.टी का फुल फॉर्म | What is IIT Full form in technologies

    तकनीक की बात चल रही हो और आईआईटी अगर सुनने को मिलता है तो का इसका फुल फॉर्म इंटेलीजेंट इंटरफ़ेस टेक्नोलॉजीज हो सकता है।

    IIT = Intelligent Interface Technologies

     

    तो दोस्तों ये थे IIT के सभी प्रकार के फुल फॉर्म। हम उम्मीद करते हैं कि आपको अब IIT Full Form के बारे में पूरी तरह से समझ आ गया होगा। आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में बताइए। अगर पोस्ट मददगार लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें साथ ही सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें ताकि आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।
    हमसे जुड़े रहने के लिए नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें जिससे की आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

    Related articles

    Comments

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Newsletter

    Subscribe to stay updated.

    Popular articles

    Share article