Friday, April 26, 2024
More

    Counting of Numbers in Hindi – हिंदी में 100 तक गिनती सीखें

    In this article, you will learn to count numbers in Hindi and also about how to write Hindi numbers from 1 to 100.

    गणित का आधार संख्या पर टिका हुआ है अगर आपको संख्या का ज्ञान नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते। अब यूं तो अंग्रेजी में संख्या यानी कि numbers हर कोई जनता है पर हिंदी में अगर कोई पूछे या किसी संख्या को बोले तो अक्सर लोग नहीं समझ पाते इसका क्या मतलब है। इसी उद्देश्य के साथ आज हम आपको हिंदी में संख्या कैसे लिखते हैं व कैसे बोलते हैं ये बताने जा रहे हैं।  

     

    Counting Of Numbers in Hindi (1 to 100)

    सर्वप्रथम हम आम नंबर यानी कि अंग्रेजी में जिन्हें cardinal numbers कहा जनता है उन्हें हिंदी में लिखना वा बोलना सीखेंगे। इसके बाद ऑर्डिनल नंबर्स एवं कुछ ख़ास नंबर्स के बारे में भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

     

    Hindi Numbers From 0 To 20

    Number Numbers in English Numbers in Hindi Hindi Sankhya
    0 Zero शून्य
    1 One एक
    2 Two दो
    3 Three तीन
    4 Four चार
    5 Five पाँच
    6 Six छ:
    7 Seven सात
    8 Eight आठ
    9 Nine नौ
    10 Ten दस १०
    11 Eleven ग्यारह ११
    12 Twelve बारह १२
    13 Thirteen तेरह १३
    14 Fourteen चौदह १४
    15 Fifteen पंद्रह १५
    16 Sixteen सोलह १६
    17 Seventeen सत्रह १७
    18 Eighteen आट्ठारह १८
    19 Nineteen उन्निस १९
    20 Twenty बीस २०

     

    Numbers in Hindi From 21 To 40

    Number Numbers in English Numbers in Hindi Hindi Sankhya
    21 Twenty One इक्कीस २१
    22 Twenty Two बाईस २२
    23 Twenty Three तेईस २३
    24 Twenty Four चौबीस २४
    25 Twenty Five पच्चीस २५
    26 Twenty Six छब्बीस २६
    27 Twenty Seven सत्ताईस २७
    28 Twenty Eight अट्ठाईस २८
    29 Twenty Nine उनतीस २९
    30 Thirty तीस ३०
    31 Thirty one इकत्तीस ३१
    32 Thirty Two बत्तीस ३२
    33 Thirty Three तेंतीस ३३
    34 Thirty Four चौंतीस ३४
    35 Thirty Five पैंतीस ३५
    36 Thirty Six छत्तीस ३६
    37 Thirty Seven सैंतीस ३७
    38 Thirty Eight अड़तीस ३८
    39 Thirty Nine उनतालीस ३९
    40 Forty चालीस ४०

     

    Hindi Numbers From 41 To 60

    Number Numbers in English Numbers in Hindi Hindi Sankhya
    41 Forty One इकतालीस ४१
    42 Forty Two बयालीस ४२
    43 Forty Three तैंतालीस ४३
    44 Forty Four चौवालीस ४४
    45 Forty Five पैंतालीस ४५
    46 Forty Six छियालीस ४६
    47 Forty Seven सैंतालीस ४७
    48 Forty Eight अड़तालीस ४८
    49 Forty Nine उनचास ४९
    50 Fifty पचास ५०
    51 Fifty one इक्यावन ५१
    52 Fifty Two बावन ५२
    53 Fifty Three तिरेपन ५३
    54 Fifty Four चौवन ५४
    55 Fifty Five पचपन ५५
    56 Fifty Six छप्पन ५६
    57 Fifty Seven सत्तावन ५७
    58 Fifty Eight अट्ठावन ५८
    59 Fifty Nine उनसठ ५९
    60 Sixty साठ ६०

     

    Numbers in Hindi From 61 To 80

    Number Numbers in English Numbers in Hindi Hindi Sankhya
    61 Sixty One इकसठ ६१
    62 Sixty Two बासठ ६२
    63 Sixty Three तिरेसठ ६३
    64 Sixty Four चौंसठ ६४
    65 Sixty Five पैंसठ ६५
    66 Sixty Six छियासठ ६६
    67 Sixty Seven सड़सठ ६७
    68 Sixty Eight अड़सठ ६८
    69 Sixty Nine उनहत्तर ४९
    70 Seventy सत्तर ७०
    71 Seventy one इकहत्तर ७१
    72 Seventy Two बहत्तर ७२
    73 Seventy Three तिहत्तर ७३
    74 Seventy Four चौहत्तर ७४
    75 Seventy Five पचहत्तर ७५
    76 Seventy Six छिहत्तर ७६
    77 Seventy Seven सतहत्तर ७७
    78 Seventy Eight अठहत्तर ७८
    79 Seventy Nine उनासी ७९
    80 Eighty अस्सी ८०


    Hindi Numbers From 81 To 100

    Number Numbers in English Numbers in Hindi Hindi Sankhya
    81 Eighty One इक्यासी ८१
    82 Eighty Two बयासी ८२
    83 Eighty Three तिरासी ८३
    84 Eighty Four चौरासी ८४
    85 Eighty Five पचासी ८५
    86 Eighty Six छियासी ८६
    87 Eighty Seven सत्तासी ८७
    88 Eighty Eight अट्ठासी ८८
    89 Eighty Nine नवासी ८९
    90 Ninety नब्बे ९०
    91 Ninety one इक्यानबे ९१
    92 Ninety Two बानबे ९२
    93 Ninety Three तिरानबे ९३
    94 Ninety Four चौरानबे ९४
    95 Ninety Five पंचानबे ९५
    96 Ninety Six छियानबे ९६
    97 Ninety Seven सत्तानबे ९७
    98 Ninety Eight अट्ठानबे ९८
    99 Ninety Nine निन्यानबे ९९
    100 One Hundred एक सौ १००

     

    Ordinal Numbers in Hindi 1 to 100

    आपने numbers को हिंदी में लिखना देखा साथ ही ये भी सीखा की उन्हें हिंदी में क्या कहते हैं, पर रुकिए कहानी यहीं पर खत्म नहीं होती। आपको बता दें कि ऊपर आपने जो नंबर्स देखें वो Cardinal Numbers (गुणात्मक संख्याएँ) हैं, इनके अलावा Ordinal numbers भी होते हैं जो कि हम कई बार वस्तुओं के क्रम के लिए उपयोग करते हैं। इन numbers को हिंदी में ‘क्रमसूचक संख्या‘ के नाम से जाना जाता है।

    क्रमसूचक संख्या यानी कि Ordinal numbers यह नंबर्स तारीख, सप्ताह, महीना, कौन सा दिन है या फिर दौड़ में धावक की स्थिति, एक पुस्तक पर पृष्ठ की संख्या यह फिर एक पंक्ति में रखी गई कोई भी चीज़ की संख्या बताने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इन्हें जानना भी अत्यंत आवश्यक है अन्यथा अगर आपको कोई Ordinal number को हिंदी में बोलेगा तो आप हिंदी में समझ नहीं पाएंगे की ये कौनसा नंबर है।

    तो चलिए अब आपको ऑर्डिनल नंबर्स और उन्हें हिंदी में क्या कहते हैं ये बताते हैं।

     

    Ordinal Numbers in Hindi From 1 to 50

    Ordinal Number क्रमसूचक संख्या
    1st: First पहला
    2nd: Second दूसरा
    3rd: Third तीसरा
    4th: Fourth चौथा
    5th: Fifth पाँचवाँ
    6th: Sixth छठा
    7th: Seventh सातवाँ
    8th: Eighth आठवाँ
    9th: Ninth नौवाँ
    10th: Tenth दसवाँ
    11th: Eleventh ग्यारहवाँ
    12th: Twelfth बारहवाँ
    13th: Thirteenth तेरहवाँ
    14th: Fourteenth चौदहवाँ
    15th: Fifteenth पंद्रहवाँ
    16th: Sixteenth सोलहवाँ
    17th: Seventeenth सत्रहवाँ
    18th: Eighteenth आट्ठारहवाँ
    19th: Nineteenth उन्निसवाँ
    20th: Twentieth बीसवाँ
    21st: Twenty-First इक्कीसवाँ
    22nd: Twenty-Second बाइसवाँ
    23rd: Twenty-Third तेईसवाँ
    24th: Twenty-Fourth चौबीसवाँ
    25th: Twenty-Fifth पच्चीसवाँ
    26th: Twenty-Sixth छब्बीसवाँ
    27th: Twenty-Seventh सत्ताईसवाँ
    28th: Twenty-Eighth अट्ठाईसवाँ
    29th: Twenty-Ninth उनतीसवाँ
    30th: Thirtieth तीसवाँ
    31st: Thirty-First इकत्तीसवाँ
    32nd: Thirty-Second बत्तीसवाँ
    33rd: Thirty-Third तेंतीसवाँ
    34th: Thirty-Fourth चौंतीसवाँ
    35th: Thirty-Fifth पैंतीसवाँ
    36th: Thirty-Sixth छत्तीसवाँ
    37th: Thirty-Seventh सैंतीसवाँ
    38th: Thirty-Eighth अड़तीसवाँ
    39th: Thirty-Ninth उनतालीसवाँ
    40th: Fortieth चालीसवाँ
    41st: Forty-First एकतालीसवाँ
    42nd: Forty-Second बायलीसवाँ
    43rd: Forty-Third तैंतालीसवाँ
    44th: Forty-Fourth चौवालीसवाँ
    45th: Forty-Fifth पैंतालिसवाँ
    46th: Forty-Sixth छियालीसवाँ
    47th: Forty-Seventh सैंतालीसवाँ
    48th: Forty-Eighth अड़तालीसवाँ
    49th: Forty-Ninth उनचासवाँ
    50th: Fiftieth पचासवाँ

     

    Ordinal Numbers in Hindi From 51 to 100

    Ordinal Number क्रमसूचक संख्या
    51st: Fifty-First इक्यबनवाँ
    52nd: Fifty-Second बावनवाँ
    53rd: Fifty-Third तिरपनवाँ
    54th: Fifty-Fourth चौवनवाँ
    55th: Fifty-Fifth पचपनवाँ
    56th: Fifty-Sixth छप्पनवाँ
    57th: Fifty-Seventh सत्तावनवाँ
    58th: Fifty-Eighth अट्ठावनवाँ
    59th: Fifty-Ninth उनसठवाँ
    60th: Sixtieth साठवाँ
    61th: Sixty-First इकसठवाँ
    62nd: Sixty-Second बासठवाँ
    63rd: Sixty-Third तिरसठवाँ
    64th: Sixty-Fourth चौंसठवाँ
    65th: Sixty-Fifth पैंसठवाँ
    66th: Sixty-Sixth छियासठवाँ
    67th: Sixty-Seventh सड़सठवाँ
    68th: Sixty-Eighth अड़सठवाँ
    69th: Sixty-Ninth उनहत्तरवाँ
    70th: Seventieth सत्तरवाँ
    71st: Seventy-First इकहत्तरवाँ
    72nd: Seventy-Second बहत्तरवाँ
    73rd: Seventy-Third तिहत्तरवाँ
    74th: Seventy-Fourth चौहत्तरवाँ
    75th: Seventy-Fifth पचहत्तरवाँ
    76th: Seventy-Sixth छीहत्तरवाँ
    77th: Seventy-Seventh सतहत्तरवाँ
    78th: Seventy-Eighth अठहत्तरवाँ
    79th: Seventy-Ninth उनासीवाँ
    80th: Eightieth अस्सीवाँ
    81st: Eighty-First इक्यासीवाँ
    82nd: Eighty-Second बयासीवाँ
    83rd: Eighty-Third तिरासीवाँ
    84th: Eighty-Fourth चौरासीवाँ
    85th: Eighty-Fifth पचासीवाँ
    86th: Eighty-Sixth छियासीवाँ
    87th: Eighty-Seventh सतासीवाँ
    88th: Eighty-Eighth अट्ठासीवाँ
    89th: Eighty-Ninth नवासीवाँ
    90th: Ninetieth नब्बेवाँ
    91st: Ninety-First इक्यानवेवाँ
    92nd: Ninety-Second बानवेवाँ
    93rd: Ninety-Third तिरानवेवाँ
    94th: Ninety-Fourth चौरानवेवाँ
    95th: Ninety-Fifth पचानवेवाँ
    96th: Ninety-Sixth छियानवेवाँ
    97th: Ninety-Seventh सतानवेवाँ
    98th: Ninety-Eighth अट्ठानवेवाँ
    99th: Ninety-Ninth निन्यानवेवाँ
    100th: Hundredth एक सौवाँ

     

    बड़ी संख्या के हिंदी मतलब | Higher Hindi Numbers

    आपने 100 तक की संख्या तो सीख ली पर इसके आगे की संख्या को क्या कहंगे खासतौर पर जब संख्या बड़ी बनती जाएँगी तो उसे कैसे समझेंगे? चलिए आपको इसी का ज्ञान देते हुए अब हम आपको कुछ बड़ी संख्याएँ, उनके अंग्रेजी में मतलब एवं उन्हें हिंदी में कैसे बोलते हैं ये बताते हैं।

    Number Numbers in English Numbers in Hindi Hindi Sankhya
    100 One Hundred एक सौ १००
    1000 One Thousand एक हज़ार १०००
    10,000 Ten Thousand दस हज़ार १०,०००
    100,000 Hundred Thousand एक लाख १,००,०००
    1,000,000 One Million दस लाख १०,००,०००
    10,000,000 Ten Million एक करोड़ १,००,००,०००
    100,000,000 Hundred Million दस करोड़ १०,००,००,०००
    1,000,000,000 One Billion एक अरब १,००,००,००,०००
    10,000,000,000 Ten Billion दस अरब १०,००,००,००,०००


    Parts of Special Numbers in Hindi

    अभी तक देखे गए सभी संख्याओं के अतिरिक्त कुछ फ्रॅक्शनल नंबर्स या यूं कहें कि स्पेशल नंबर्स भी होते हैं जिनके अंग्रेजी व हिंदी में अलग-अलग नाम हैं। तो चलिए आपको इन संख्याओं के बारे में भी थोड़ी जानकारी दे देते हैं।

    Number Numbers in English Numbers in Hindi
    1/4 (Means 0.25) One Fourth एक चौथाई
    1/2 (Means 0.5) Half आधा
    1.5 One & Half डेढ़
    2.5 Two & Half ढाई
    3/4 Three Fourth तीन चौथाई
    2/3 Two Third दो तिहाई
    1/15 One Fifeteenth एक पखवारा

     

    Learn Hindi Numbers By Video

     

    तो दोस्तों ये थी हिंदी में गिनती की जानकारी। हम आशा करते है कि आप अब Hindi numbers की counting करना सीख गए होंगे। अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए या आप जानना चाहते है कि कोई दूसरे नंबर को हिंदी में क्या कहेंगे तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि वे भी हिंदी में गिनती सीख पाएं।

    Related articles

    Comments

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Newsletter

    Subscribe to stay updated.

    Popular articles

    Share article