Monday, November 18, 2024
More

    एक्स का मतलब क्या होता है – Ex Meaning

    आपने कई लड़को के मुँह से सुना होगा वो लड़की को देख कर कहते हैं कि वो मेरी एक्स है, ऐसा ही लड़कियां भी कई बार कहती हैं कि वो लड़का मेरा एक्स हैं। अब ऐसे में अगर आपको एक्स (ex) का मतलब नहीं पता है तो आप उलझन में पड़ जाते होंगे कि आखिर ये Ex का मतलब क्या है?

    सिर्फ इतना ही नहीं ये शब्द और भी कई जगहों पर सुनने को मिलता है। जैसे कि कोई व्यक्ति बोलता है वो हमारे एक्स प्रेसिडेंट हैं या ये हमारे Ex governor हैं तो ये शब्द आखिर बार-बार विभिन्न व्यक्तियों के साथ क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे समय पर इसका मतलब जानना जरूरी हो जाता है।

    तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में ‘एक्स’ शब्द का अंग्रेजी और हिंदी दोनों में मतलब समझाते हैं साथ ही ये भी बताते हैं कि ये शब्द कहाँ-कहाँ पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

     

    एक्स शब्द का अर्थ | Meaning of Ex

    दोस्तों एक्स (Ex) वास्तव में एक अंग्रेजी शब्द है और यह किसी अन्य english word के साथ ही इस्तेमाल होता है जिसका फिर बाद में हिंदी मतलब निकाल लिया जाता है। यह शब्द अधिकतर अंग्रेजी में किसी दूसरे शब्दों के साथ as a prefix इस्तेमाल किया जाता है परन्तु कई बार आपको as a abbreviation भी देखने को मिल जाएगा।

    हिंदी में अगर एक्स का मतलब समझाएं तो इसका अर्थ ‘भूतपूर्व’ होता है। यह किसी का पद या किसी के साथ अपने रिश्ते बताने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्स के कुछ और मीनिंग बताएं तो वो इस प्रकार हैं –

     एक्स मीनिंग इन हिंदी = भूतपूर्व, पिछला, पूर्व

     

    एक्स शब्द कहाँ इस्तेमाल होता है

    1. अभी जैसा की आपको ऊपर बताया एक्स को एक prefix यानी की उपसर्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। तो अगर यह किसी के साथ रिश्ता बताने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति का उनके साथ वो रिश्ता पहले था परन्तु अब नहीं है। उद्धरण के रूप में –

    (i) Shubham is the Ex boyfriend of Deepti
    हिंदी में वाक्यांश- दीप्ति का एक्स बॉयफ्रेंड शुभम है।
    इसका मतलब हुआ: शुभम पहले दीप्ति का कभी बॉयफ्रेंड रहा है पर अब नहीं है।

    (ii) Julie is the Ex Friend of John
    हिंदी में वाक्यांश – जॉन की एक्स फ्रेंड जूली है।
    इसका मतलब हुआ: जूली जॉन की पहले फ्रेंड थी पर अब नहीं है।

    (iii) Arjun is the Ex Husband of Sheela
    हिंदी में वाक्यांश – शीला का एक्स हस्बैंड अर्जुन है।
    इसका मतलब हुआ: अर्जुन शीला का पिछला पति है।

    (iv) Mona is the Ex Girlfriend of Arpit
    हिंदी में वाक्यांश – अर्पित की एक्स गर्लफ्रेंड मोना है।
    इसका मतलब हुआ: मोना पहले अर्पित की कभी गर्लफ्रेंड रही है पर अब नहीं है।

    इन सभी उदाहरणों के अतिरिक्त जब कोई व्यक्ति स्वयं किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते की बात बात रहा है जो रिश्ता खत्म हो चुका है तो वे उस व्यक्ति को अपनी एक्स के रूप में बताता है। ध्यान दीजिये कि यहाँ Ex किसी दूसरे शब्द के साथ उपसर्ग के रूप में इस्तेमाल नहीं होता बल्कि अकेला ही इस्तेमाल किया जाता है।

    जैसे कोई लड़का किसी लड़की को देख कर कहे कि – She is my Ex
    या फिर कोई लड़की किसी लड़के को देख कर कहे कि – He is my Ex

    तो इसका मतलब यह हुआ कि वो लड़का या लड़की उनके पूर्व बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड रहे हैं।

    ********************

    2. एक्स कई बार किसी व्यक्ति के पद के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है। जहाँ इसका मतलब है कि वो व्यक्ति पहले उस पद पर रहा है परन्तु अब नहीं है उद्धरण के रूप में ये देखिये –

    (i) Mr Veerendra Tripathi is the Ex Principal of our school
    हिंदी में वाक्यांश – श्री वीरेंद्र त्रिपाठी हमारे स्कूल के एक्स प्रिंसिपल हैं।
    इसका मतलब हुआ: श्री वीरेंद्र त्रिपाठी जी पहले हमारे स्कूल के प्रधान आचार्य रहे हैं पर अब नहीं है।

    (ii) Mr Donald Trump is the Ex president of America
    हिंदी में वाक्यांश- श्री डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट हैं।
    इसका मतलब हुआ: श्री डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं।

    (iii) Mr Raghuram Rajan is the Ex governor of RBI
    हिंदी में वाक्यांश- श्री रघुराम राजन आर.बी.आई के एक्स गवर्नर हैं।
    इसका मतलब हुआ: श्री रघुराम राजन जी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व गवर्नर हैं।

    यहाँ एक्स शब्द अलग-अलग व्यक्तियों के पद के साथ इस्तेमाल हुआ है जैसे कि प्रिंसिपल, प्रेसिडेंट और गवर्नर। बता दें कि इसके अलावा एक्स शब्द और भी कई जगह पर इस्तेमाल हो सकता है जैसे कि Ex soldier, Ex professor, Ex minister आदि।

    अब तक आपको यह तो समझ आ गया होगा कि एक्स किसी व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते बताने या उनका पूर्व पद बताने के लिए इस्तेमाल होता है परन्तु बता दें कि इसके अलावा भी एक्स आपको और भी कुछ जगह देखने को मिल सकता है जहाँ इसका मतलब एकदम भिन्न होता है।

     

    3. दरअसल एक्स abbreviation के रूप में भी इस्तेमाल होता है पर अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ अंग्रेजी में ही लिखा होगा। जैसे कि example की जगह कई बार लोग Ex लिख देते हैं, ऐसे में अगर आपको कहीं किसी वाक्यांश के आगे Ex लिखा दिखे तो तुरंत समझ जाना की इसका फुल फॉर्म यहाँ example है।

     

    एक्स की जगह इस्तेमाल होने वाले अन्य शब्द

    वैसे तो अधिकाँश लोग किसी के साथ भी अपने पूर्व रिश्ते बताने के लिए ‘एक्स’ शब्द का ही उपयोग करते हैं। परन्तु कई बार कुछ मामलों में दूसरे शब्दों का भी उपयोग कर लिया जाता है, जहाँ उनका मतलब वही होता है बस शब्द बदल जाते हैं।

    चलिए आपको भी कुछ और शब्दों के बारे में बताते हैं, जिससे आप भी किसी से बात करते समय इन शब्दों को Ex के स्थान पर इस्तेमाल में ले सकते हैं।

     

    1. Former
    इस शब्द का हिंदी मतलब भी एक्स की तरफ भूतपूर्व ही होता है। आप इसे एक्स शब्द का synonym यानी की पर्यायवाची कह सकते हैं। जहाँ तक इस शब्द के उपयोग की बात है तो बता दें कि यह किसी के पद के साथ उपयोग होने वाला prefix है। जैसे कि –

    (i) Benjamin Netanyahu is the Former Prime minister of Israel
    हिंदी अर्थ: बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल देश के पूर्व प्रधान मंत्री हैं।

    (ii) Ms Dhoni is the Former captain of the Indian Cricket team
    हिंदी अर्थ: एम एस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं।

     

    2. Previous
    हिंदी में इस शब्द का अर्थ पिछला होता है। बता दें कि यह भी एक्स का ही समानार्थी शब्द है और इसका इस्तेमाल कई जगहों पर आपको देखने को मिल जाएगा। जैसे कि –

    (i) Her previous husband name is John carter
    हिंदी अर्थ: उनके पिछले पति का नाम जॉन कार्टर है।

    (ii) Sophia was his previous girl friend
    हिंदी अर्थ: सोफिया उनकी पिछली प्रेमिका थी।


    तो दोस्तों ये थे एक्स शब्द की जगह इस्तेमाल होने वाले कुछ और शब्द। हम उम्मीद करते हैं कि आपको Ex के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

    यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया और watsapp पर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस एक्स शब्द का मतलब पता चल सके। साथ ही हमसे जुड़े रहने के लिए सबसे नीचे दिए हमारे Email letter को फ्री में subscribe करें जिससे कि आप अन्य खबरों का लुफ्त भी उठा पाएं।

    Related articles

    Comments

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Newsletter

    Subscribe to stay updated.

    Popular articles

    Share article